Bihar weather: सावधान! घर से बाहर बरस रही है मौत! मौसम विभाग ने बिहार के 32 जिलों को जारी किया अलर्ट, वज्रपात होने की आशंका
बिहार में भीषण गर्मी के बीच तेज बारिश, वज्रपात और तूफान का कहर जारी है। अब तक 22 लोगों की मौत, कई घायल। मौसम विभाग ने 32 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है।

Bihar weather: बिहार इस समय भीषण मौसमीय आपदा से गुजर रहा है। बुधवार को वज्रपात और आंधी-तूफान की चपेट में आकर 22 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।राजधानी पटना में दोपहर के बाद अंधकार छा गया, जब तेज बारिश, बिजली की कड़कड़ाहट और 50 किमी/घंटा की रफ्तार से चलती हवाओं ने पूरे शहर को झकझोर दिया।
मौसम विभाग ने 32 जिलों को किया अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बिहार के 32 जिलों में 3 दिनों तक भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।
आपदा प्रबंधन विभाग ने भी सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है और लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की सख्त सलाह दी है।
अलर्ट वाले जिले
मधुबनी, दरभंगा, गोपालगंज, सीवान, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज आदि।
कहां नहीं बदलेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल में फिलहाल मौसम स्थिर रहने की संभावना है।
बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने और आंधी की संभावना बनी हुई है।
विशेष चेतावनी:
हवा की रफ्तार: 40–50 किमी/घंटा रहने की आशंका है। अगले दो दिनों में तापमान स्थिर, लेकिन उसके बाद 2–4 डिग्री की गिरावट
कहां-कहां मौसम बदलेगा?
मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और सीमांचल के अन्य जिलों में तेज बारिश, बिजली और आंधी की संभावना सबसे अधिक है। इन इलाकों में सतर्कता और सावधानी अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यहां तत्काल मौसम परिवर्तन की संभावना जताई गई है।
जानमाल की हानि: मुजफ्फरपुर और मोतीपुर से दर्दनाक घटनाएं
मुजफ्फरपुर में पीपल का पेड़ गिरा, वृद्ध की मौत
स्थान: पारू थाना क्षेत्र, कोरिया खास गांव
पीड़ित: भीम सहनी (60)
घटना: तेज आंधी में पीपल का पेड़ घर पर गिरा
स्थिति: मौके पर ही मौत, पोस्टमार्टम हेतु SKMCH भेजा गया
मोतीपुर में वज्रपात से दो घायल
स्थान: माधवपुर गांव
स्थिति: तेज बारिश के साथ गिरी बिजली, दो लोग घायल
उपचार: मोतीपुर पीएचसी में इलाज जारी