Bihar weather: पटना सहित इन जिलों में हुई झमाझम बारिश, आज मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट, गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा

Bihar weather: राजधानी पटना सहित पूरे राज्यभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दिन भर की तपती धूप के बाद सोमवार की रात राहत की बारिश हुई। वहीं आज मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Bihar weather: पटना सहित इन जिलों में हुई झमाझम बारिश, आज मौ

Bihar weather:  बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। तेज आंधी और बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। सोमवार को दिनभर चिलचिलाती धूप रहने के बाद अचानक शाम होते ही मौसम बदल गया। देर रात तक आंधी के साथ बिजली चमकती रही और झमाझम बारिश भी हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। रात में तापमान में भी गिरावट देखने को मिला। 

देर रात इन जिलों में जमकर हुई बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को रातभर चली बारिश का असर राज्य के अधिकांश हिस्सों में देखने को मिला। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा रही और मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। पटना गोपालगंज, सीवान, सारण, औरंगाबाद, गया, मधेपुरा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा और मुंगेर में जोरदार बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार यानी 6 मई को उत्तर बिहार के हिमालयी तराई वाले जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और मध्यम से तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। इन इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रभावित जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं।

Nsmch

अगले 4 दिनों में पड़ेगी भीषण गर्मी

मौसम विभाग की मानें तो आज से दक्षिण बिहार के जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। तेज धूप और बढ़ते तापमान की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि 6 मई से राज्य भर में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी और अगले चार दिनों में दिन के तापमान में 4°C से 6°C तक की बढ़ोतरी हो सकती है। रात के तापमान में भी इसी अवधि में 4°C से 6°C की वृद्धि संभावित है।