Bihar weather: कड़ाके की ठंड से कांपा बिहार, सूबे में कोहरे व ठंडी हवाओं का कहर जारी, सर्दी ने पुराने रिकॉर्ड किए ध्वस्त, दस जिलों के लिए अलर्ट
Bihar weather:बिहार में मौसम ऐसा हो गया है कि मानो आसमान ने धूप पर पहरा बिठा दिया हो, और धरती को कोहरे की सफ़ेद चादर में लपेट कर खामोशी की दस्तक दे दी हो।
Bihar weather: बिहार इन दिनों ठंड के उस चरम दौर से गुजर रहा है, जहां हवा की हर थपकी एक नई सिहरन लेकर आती है। मौसम ऐसा कि मानो आसमान ने धूप पर पहरा बिठा दिया हो, और धरती को कोहरे की सफ़ेद चादर में लपेट कर खामोशी की दस्तक दे दी हो। तीन दिनों से पटना समेत कई जिलों में सुबह से दोपहर तक कोहरा यूं पसरा रहा, जैसे किसी ने धुआँ-धुआँ दुपट्टा फैला दिया हो। विज़िबिलिटी इतनी कम कि सामने खड़ी दुनिया भी धुंध के पर्दे में गुम हो गई राजधानी पटना में तो शुक्रवार को दृश्यता सिर्फ़ 300 मीटर पर आ ठहरी। रात का पारा 5 डिग्री सेल्सियस के करीब जम गया है, मानो ठंड ने अपने पैर ज़मीन में गाड़ दिए हों।
बगहा, गोपालगंज, बेतिया, किशनगंज और बेगूसराय समेत दस से ज़्यादा जिलों में शुक्रवार की सुबह घने कोहरे की चादर लेकर आई। सड़कें मानो किसी रहस्यमयी धुंध में खो गई हों और वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ते दिखे। ग्रामीण इलाकों में लोग ठिठुरन से बचने के लिए अलाव के सहारे अपनी रातें काट रहे हैं लपटों से उठती गर्मी और आंखों में चमकती उम्मीद ठंड की बेरहमी के सामने एक छोटी-सी ढाल बनकर खड़ी है।
मौसम विभाग की मानें तो यह हालात अभी बदलने वाले नहीं। अगले तीन से चार दिनों तक कोहरा अपने पूरे जोर-शोर के साथ रहेगा। कुछ जगहों पर तो हाल ये है कि 24 घंटे से आसमान पर धुंध की तहें जमी हैं—मधेपुरा, नालंदा, पटना और खगड़िया में तो मानो कोहरे ने डेरा ही डाल दिया है। भागलपुर के सबौर और औरंगाबाद में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक गिर गया है, जो इस सीजन का सबसे निचला स्तर है।
राजधानी पटना में आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 13-14 डिग्री और अधिकतम 23-24 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है, मगर 19 दिसंबर के बाद मौसम अपना असली रंग दिखाएगा उत्तरी हवाएं रफ्तार पकड़ेंगी और पारा और नीचे जा सकता है। पछुआ हवा की तीखी सिसकियां पहले ही माहौल को जमा रही हैं, ऊपर से नमी ने ठंड का असर दोगुना कर दिया है। पूर्वी और उत्तरी बिहार में तो मौसम इस कदर सख्त है कि सामान्य से कई डिग्री कम तापमान दर्ज किया जा रहा है।
कैमूर के अधौरा प्रखंड ने इस बार भी सर्दी का ताज अपने नाम किया,5.8 डिग्री सेल्सियस! आगे 30 किमी/घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चलने के अनुमान ने साफ कर दिया है कि सर्दी का असल दौर अभी बाकी है। बिहार पर सर्दी की बादशाहत कायम है और फिलहाल इससे राहत की कोई राह दिखाई नहीं देती।