Bihar Weather : मकर संक्रांति पर बिहार में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे की घनी चादर से लिपटे 19 जिले,सर्द हवाओं का सिलसिला रहेगा जारी, उत्तर में ठिठुरन रहेगी बरकरार , जानिए अपने जिला का हाल

Bihar Weather :बर्फीली पछुआ हवा के असर से सुबह और शाम कनकनी लोगों की हड्डियों तक उतर रही है, जबकि दिन में धूप की हल्की-फुल्की तपिश कुछ देर के लिए राहत देती नजर आ रही है।

Bihar Weather
मकर संक्रांति पर बिहार में कड़ाके की ठंड- फोटो : Social media

Bihar Weather :बिहार के मौसम मिज़ाज में इन दिनों अजीब-सा उतार–चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बर्फीली पछुआ हवा के असर से सुबह और शाम कनकनी लोगों की हड्डियों तक उतर रही है, जबकि दिन में धूप की हल्की-फुल्की तपिश कुछ देर के लिए राहत देती नजर आ रही है। पटना समेत दक्षिणी हिस्सों में मौसम भले ही शुष्क बना हुआ है, लेकिन ठंड की सिहरन अब भी पीछा नहीं छोड़ रही।

मौसम विभाग के मुताबिक, 15 जनवरी की सुबह तक उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है। कोहरे की यह सफेद चादर सड़कों पर दृश्यता को कम कर रही है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को खासा एहतियात बरतने की जरूरत है। दिन के समय सूरज की झीनी किरणें कोहरे को चीरती जरूर हैं, लेकिन ठंड का कहर उत्तर बिहार में कायम है।

पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में कोहरे की घनघोर मौजूदगी दर्ज की जा सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, उत्तरी जिलों में घना और पटना सहित अन्य इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा। आने वाले पांच दिनों में तापमान में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं।

अधिकतम तापमान की बात करें तो पटना में 21.7 डिग्री, जबकि किशनगंज में 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को पटना समेत 16 शहरों में अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गई। बक्सर, डेहरी, औरंगाबाद, गया, भागलपुर, वाल्मीकि नगर, जीरादेई, छपरा, समस्तीपुर और मधुबनी जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से नीचे रहा, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई।

मौसम विभाग का कहना है कि 15 जनवरी की रात से हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर बिहार के उत्तरी हिस्सों में और गहरे कोहरे के रूप में दिख सकता है। कुल मिलाकर, धूप और धुंध की यह आंख-मिचौली फिलहाल जारी रहेगी और लोगों को ठंड से पूरी निजात मिलने में अभी वक्त लगेगा।