Bihar Weather: बिहार में अब होगी आफत वाली बारिश! इस दिन से लगातार 7 दिनों तक जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग की चेतावनी जान लीजिए...

Bihar Weather: बिहार के मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश में अब 13 सितंबर तक भीषण बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है। वहीं राजधानी पटना में 7 दिनों तक लगातार बारिश होगी। मौसम विभाग ने सावधान रहने की चेतावनी दी है।

बारिश
पटना में 7 दिनों तक भीषण बारिश - फोटो : प्रतीकात्मक

बिहार में एक बार फिर मानसून की वापसी के आसार देख रहे हैं। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो ये मानसून राहत से ज्यादा आफत ला सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश होगी और बिजली गिरने की घटनाएं भी बढ़ सकती हैं। बता दें कि, अब तक इस मानसून सीजन में वज्रपात से 227 लोगों की मौत हो चुकी है। पूर्वानुमान के मुताबिक 13 सितंबर तक बिहार भारी बारिश और बिजली की चपेट में रहेगा।

24 जिलों में यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार को पटना, किशनगंज, शेखपुरा समेत 24 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, 8 से 10 सितंबर तक उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम बिहार में भारी बारिश की संभावना है। रविवार की शाम पटना, किशनगंज और लखीसराय में तेज बारिश हुई। वहीं, सुपौल, बेतिया, रक्सौल और शिवहर में रुक-रुककर बारिश दर्ज की गई। 

पटना में 7 दिनों तक होगी लगातार बारिश 

पटना मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि 9 सितंबर से लगातार सात दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। इस दौरान कई जिलों में मध्यम से भारी और कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी और बिजली गिरने की घटनाएं होंगी। लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

13 सितंबर तक भारी बारिश

आईएमडी का अनुमान है कि 9 सितंबर से शुरू हुआ भारी बारिश का दौर धीरे-धीरे पूरे बिहार में फैल जाएगा और 13 सितंबर तक जारी रहेगा। इसका सबसे ज्यादा असर उत्तर बिहार के जिलों पर पड़ेगा। लगातार बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज होगी और उमस से राहत मिलेगी। हालांकि, जलजमाव की समस्या से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। रविवार को 36.2 डिग्री तापमान के साथ शेखपुरा सबसे गर्म जिला रहा, जबकि पटना, नालंदा और दरभंगा में पारा 35 डिग्री के आसपास रहा।

अचानक क्यों बदला मौसम 

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर एरिया अब उत्तर-पूर्व भारत की ओर सक्रिय हो गया है। इसके प्रभाव से बिहार में नमी तेजी से बढ़ गई है और आसमान में मानसूनी बादल घिरने लगे हैं। इसी कारण प्रदेश में अचानक मौसम का रुख बदल गया है। कई जिलों में बारिश की गतिविधियां तेज होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में बिहार में व्यापक स्तर पर बारिश होगी, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है।