यूपी पंचायत चुनाव: बीजेपी का बड़ा फैसला, सांसद-विधायक और मंत्रियों के परिजन नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी ने बड़ा ऐलान किया है। पार्टी ने साफ किया है कि अब किसी भी सांसद, विधायक या मंत्री के परिवार का कोई सदस्य पंचायत चुनाव नहीं लड़ सकेगा। यानी टिकट की मांग भी परिवारजन नहीं करेंगे।
सपा-बसपा पर लगते रहे हैं आरोप
बीजेपी ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब वह समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर अक्सर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाती रही है। बीजेपी का कहना है कि पार्टी परिवारवाद की राजनीति को पूरी तरह खत्म करना चाहती है, इसलिए यह सख्त कदम उठाया गया है।
मतदाता सूची में गड़बड़ी
इधर पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच मतदाता सूची में गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। निर्वाचन आयोग को जानकारी मिली है कि हजारों मतदाताओं के नाम और पते मेल नहीं खाते।
घर-घर जाकर होगा सत्यापन
बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि वे घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच करें। साथ ही फर्जी मतदाताओं को पकड़ने के लिए तकनीक और एआई (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल भी किया जाएगा।
अयोध्या में मिले 63 हजार फर्जी वोटर
अयोध्या में चलाए गए अभियान में अब तक 63 हजार बोगस मतदाताओं की पहचान की गई है। इन सभी की जांच की जा रही है और चुनाव से पहले मतदाता सूची को पूरी तरह साफ करने की तैयारी है।