Patna Crime - पटना में रेलकर्मी के घर में चोरों ने लगाई सेंध, 10 लाख के गहनों और नगदी ले गए साथ
Patna Crime - पटना में चोरी की वारदात थम नहीं रही है।यहां चोरों ने रेलकर्मी के घर में घुसकर लगभग 10 लाख की संपत्ति को चुरा लिया। मामले में पीड़ित ने थाने में केस दर्ज कराया है।

Patna - पटना में पुलिस और चोरों का खेल जारी है। जहां एक तरफ पुलिस चोरों को पकड़ने की कोशिश करती रहती है। उतने ही समय में चोर दूसरी वारदात को अंजाम दे देते हैं। एक बार फिर ऐसी ही घटना दोहराई गई है। इस बार मामला दीघा थाना क्षेत्र से जुड़ा है।जहां चोरों ने रेलकर्मी के घर में बड़ी सेंधमारी की है। इस दौरान चोरों ने रेलकर्मी के घर से लगभग 10 लाख के गहनों, नगदी सहिता अन्य सामान की चोरी की है। मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र के शांति बिहार कॉलोनी रोड नंबर 27 से जुड़ा है। यहां रहने वाले नीरज कुमार ने बताया कि वह फाइनेंस कंपनी से जुड़े हैं, वहीं भाई रेलवे के विजिलेस में काम करता है। सभी का परिवार एक साथ ही रहता है।
बताया जा रहा है कि नीरज घटना वाले दिन 26 अप्रैल को घर में अकेले थे रात्रि लगभग 1 बजे तक जागे हुए थे, वहीं उसके बाद वो अपने कमरे में जाकर सो गए। सुबह जब पीड़ित की भाभी पूजा के लिए फूल तोड़ने बगीचे में पहुंची तो देखा कि खिड़की का ग्रिल उखड़ा हुआ है। किसी अनहोनी की आशंका से भाभी ने जोर जोर से आवाज लगाई।
पीड़ित नीरज कुमार को उठाया और खिड़की के ग्रिल के बारे मे बताया जिसके बाद नीरज भाग कर दूसरे कमरे में पहुंचे जहां कमरे में सामान फर्श पर बिखरा पड़ा था। वही अलमीरा का लौकर टूटा पड़ा है। पीड़ित की माने तो उनके परिवार के 10 लाख के जेवरात अलमारी में रखे थे जिसे चोर ले भागे है ।
फिलहाल घटना की सूचना दीघा थाना को दी गई जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर वहां का सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाला है जिसमे 4 से पांच की संख्या में नकाब पहने शातिर चोर दिखे है फिलहाल इस मामले की तहकीकात जारी है।ज्ञात हो कि राजधानी के कई थाना क्षेत्रों में चोरी की लगातार ऐसे गिरोह के सदस्यों। द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है ।जो अबतक पटना पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट