BIHAR AIRPORT NEWS - बिहार का सबसे बड़ा कार्गो टर्मिनल शुरू, दूसरे प्रदेश में सब्जी-फल भेजने में नहीं होगी परेशानी, जानें कितनी है क्षमता

BIHAR AIRPORT NEWS - बिहार के सबसे बड़े कार्गो टर्मिनल को आज से शुरू कर दिया गया। इस कार्गो की क्षमता 22000 मेट्रिक टन है। जो कि पिछले कार्गो की तुलना में दस गुना बड़ा है। इसके शुरू होने के बाद दूसरे प्रदेश में सब्जी फल भेजना आसान हो जाएगा।

BIHAR AIRPORT NEWS - बिहार का सबसे बड़ा कार्गो टर्मिनल शुरू,
सबसे बड़ा कार्गो टर्मिनल शुरू- फोटो : NEWS4NATION

PATNA - बिहार में होनेवाले सब्जी फलों को दूसरे प्रदेश में भेजने के लिए अब बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर नए कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन कर दिया गया। बताया जा रहा है कि नया कार्गो पुराने की तुलना में 10 गुना ज्यादा बड़ा है। अधिकारियों ने बताया कि बिहार में पहली बार इतना बड़ा कार्गो बनाया गया है, जिसमें ट्रक को लोड करने और उतारने की सुविधा है। इसके शुरू होने के बाद बिहार के लोगों को बड़ा फायदा होगा।

22000 मेट्रिक टन क्षमता

एयरपोर्ट टेक्निकल भवन के बगल में ही एयर कार्गो का उद्घाटन किया गया है। जहां पुराना कार्गो 332 वर्ग मीटर का था। वहीं नया कार्गो 3392 वर्ग मीटर में बना हुआ है। इसकी कुल क्षमता 22000 मेट्रिक टन है। इसके साथ ही यहां एक्स-रे स्क्रीनिंग मशीन, सीसीटीवी डोर, मेटल डिटेक्टर और फायर सेफ्टी का भी उपकरण लगाया गया है। इसमें कीमती सामान को रखने के लिए स्ट्रांग रूम भी है. इसके अलावा मीटिंग रूम, एयरलाइंस के कार्यालय, पार्किंग की जगह, शौचालय और बैठने की भी जगह है।

Nsmch

इसका उद्घाटन पटना एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक उमाशंकर, कार्गो के जनरल मैनेजर के सेल्वा कुमार और नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक राजीव कुमार ने किया है।

ट्रक को लोड करने की भी सुविधा

कार्गो के जनरल  मैनेजर  सेलवा कुमार ने बताया कि "यह बिहार के लिए एक बड़ी सौगात है। अब यहां से फल, फूल और अन्य सब्जियां आसानी से बाहर भेजी जा सकती हैं, जो पहले संभव नहीं था। इसके अलावा, इसमें ट्रकों के लोडिंग और अनलोडिंग के लिए गोदाम भी बनाया गया है, जिससे माल की ढुलाई और भी सरल हो जाएगी।” 

वहीं नगर विमान और सुरक्षा ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक राजीव कुमार ने कहा कि एक ही छत के नीचे यहां से ऑपरेट होने वाले सभी एयरलाइंस को यह कार्गो दिया गया है