PATNA - इस साल आईपीएल में स्टार क्रिकेटरों के साथ एक खास खिलाड़ी पर सभी की नजरें होगी. यह खिलाड़ी है बिहार का रहनेवाला 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी। जिसे राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। माना जा रहा है कि वैभव को आईपीएल में अपना डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। अबतक वैभव ने अपने बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। ऐसे में अब राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने भी वैभव के लिए बड़ी बात कही है।
वैभव के लिए बड़े भाई की तरह करेंगे सपोर्ट
संजू सैमसन ने वैभव की तारीफों के पूल तो बांधे ही हैं, साथ ही कहा कि एक बड़े भाई की तरह मेरा उसे सपोर्ट रहेगा। संजू सैमसन ने जिस अंदाज में कहा कि वैभव सूर्यवंशी IPL खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, उससे लगता है कि डेब्यू का मौका भी 13 साल के खिलाड़ी को जल्दी ही मिलेगा।
बल्लेबाजी की तारीफ
सैमसन ने कहा कि वैभव आत्मविश्वास से लबरेज दिख रहा है. वो ऐसे छक्के लगा रहा है कि गेंद एकेडमी के ग्राउंड से बाहर चली जा रही है. लोगों ने उसकी पावर हिटिंग को लेकर बातें करना शुरू कर दिया है. इससे ज्यादा और क्या चाहिए? एक बड़े भाई की तरह मेरा सपोर्ट हमेशा उसके साथ है.
दो साल में टीम इंडिया में मिलेगा मौका
संजू सैमसन ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि अभी उसे सही माहौल मिलना जरूरी है. उसे तड़क-भड़क से दूर रखना होगा. ऐसे टैलेंट की कद्र करना और महफूज रखना राजस्थान रॉयल्स जानती है. उन्होंने ये भी कहा कि हैरानी नहीं होगी अगर वैभव अगले दो सालों में टीम इंडिया के लिए खेलता दिखे। सैमसन के मुताबिक वैभव आईपीएल के लिए ही नहीं बल्कि क्रिकेट में काफी कुछ करने के लिए तैयार है।