Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी ने BJP को दिया '440 वोल्ट' का झटका, दो दिग्गज नेता राजद में होंगे शामिल
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं ने बीजेपी का साथ छोड़ राजद का दामन थामने का निर्णय लिया है। पढ़िए आगे...

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। इसी बीच राजनीतिक दल बदल तेज हो गया है। नेता एक पार्टी को छोड़ दूसरे पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की है। दोनों नेता कल यानी शनिवार को राजद का दामन थाम लेंगे।
भाजपा को बड़ा झटका
दरअसल, कैमूर जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है। जब पार्टी के दो वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल होंगे। जानकारी अनुसार चैनपुर के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री बृज किशोर बिंद तथा मोहनियां के पूर्व विधायक निरंजन राम शनिवार को आरजेडी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। दोनों नेताओं को खुद तेजस्वी यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। कल यानी शनिवार 12 बजे नेता तेजस्वी का दामन थामेंगे।
2 नेताओं ने छोड़ा साथ
वहीं तेजस्वी ने इस मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा कीं, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। गौरतलब हो कि लगातार तीन बार चैनपुर सीट से जीत चुके और दो बार मंत्री पद संभाल चुके बृज किशोर बिंद 2020 से ही पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। उनकी नाराजगी की बड़ी वजह यह थी कि 2020 के चुनाव में चैनपुर सीट बीजेपी से लेकर जदयू के खाते में डाल दी गई थी। इससे उनकी राजनीतिक जमीन कमजोर हुई और अब माना जा रहा है कि वे चैनपुर से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।
बीजेपी को चुनाव से पहले किया अलविदा
वहीं, मोहनियां से दो बार विधायक रह चुके निरंजन राम ने भी बीजेपी को अलविदा कह दिया। पिछला चुनाव वे आरजेडी उम्मीदवार संगीता कुमारी से हार गए थे, जो हाल ही में बीजेपी में शामिल हो गईं। अपनी सीट पर नए समीकरण और टिकट की अनिश्चितता देखते हुए निरंजन राम ने आरजेडी का दामन थाम लिया। इधर, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने दोनों नेताओं के पार्टी छोड़ने पर कहा कि बीजेपी एक बड़ी पार्टी है, जहां सभी को सम्मान मिलता है। उनके मुताबिक इस दलबदल से पार्टी को कोई खास नुकसान नहीं होगा।
कैमूर में बीजेपी को बड़ा नुकसान
हालांकि, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कैमूर में यह कदम बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा सकता है। चैनपुर क्षेत्र बिंद बहुल इलाका है, जहां बृज किशोर बिंद की पकड़ मजबूत मानी जाती है। वहीं मोहनियां सीट पर निरंजन राम की पकड़ अब भी बरकरार है। ऐसे में दोनों नेताओं के आरजेडी में जाने से बीजेपी का समीकरण बिगड़ना तय माना जा रहा है।
पटना से रंजन की रिपोर्ट