Bihar Election 2025: बिहार में रूक जाएगी राहुल गांधी की प्रचार गाड़ी! PM मोदी से संबंधित टिप्पणी पर छिड़ा सियासी संग्राम, BJP ने कर दी बड़ी मांग

Bihar Election 2025: राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई। भाजपा ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया और राहुल गांधी पर कार्रवाई की मांग की।

Bihar Election 2025
राहुल गांधी के खिलाफ कसा शिकंजा!- फोटो : social media

Bihar Election 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के माहौल के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक बयान ने सियासी हलचल पैदा कर दी है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवैधानिक पद का अपमान किया है और इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।इस मामले में भाजपा ने चुनाव आयोग से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है और तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा की शिकायत-प्रधानमंत्री की गरिमा को ठेस

भाजपा की ओर से बिंध्याचल राय ने चुनाव आयोग को तीन पृष्ठों की शिकायत सौंपी है। शिकायत में कहा गया है कि राहुल गांधी का बयान न सिर्फ अनुचित है, बल्कि यह प्रधानमंत्री के संवैधानिक पद की गरिमा को ध्वस्त करने का प्रयास है। दरअसल, राहुल गांधी ने 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में कहा था चुनाव से पहले अगर मोदी से कहो तो वो वोट पाने के लिए नाचने लगेंगे। इस बयान को भाजपा ने प्रधानमंत्री की व्यक्तिगत निंदा बताया है।

आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

भाजपा ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि चुनाव आयोग की आचार संहिता के तहत किसी भी उम्मीदवार या राजनीतिक दल को दूसरों के नेताओं के प्रति व्यक्तिगत टिप्पणी या अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है। भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी का यह वक्तव्य इस नियम के सीधे उल्लंघन के समान है।

भाजपा की मांग माफी और प्रचार पर रोक

भाजपा ने आयोग से तीन प्रमुख कार्रवाइयों की मांग की है कि राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। उनसे सार्वजनिक माफी मांगी जाए और बिहार में उनके चुनाव प्रचार पर अस्थायी रोक लगाई जाए।

कांग्रेस बोली राजनीतिक व्यंग्य था अपमान नहीं

इस विवाद पर कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है। हालांकि, पार्टी के सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी का बयान एक राजनीतिक व्यंग्य था, न कि प्रधानमंत्री या किसी व्यक्ति विशेष का अपमान करने का प्रयास।