Bihar News : ‘किस मुंह से जनता के बीच जाएंगे तेजस्वी?’, भाजपा नेता राजीव रंजन ने राजद के संगठन और नीयत पर उठाए सवाल
Bihar News : भाजपा नेता राजीव नन्दन ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है. कहा की तेजस्वी किस मुंह से जनता के बीच जायेंगे......पढ़िए आगे
PATNA : भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक प्रतिपुष्टि एवं प्रतिक्रिया विभाग के प्रदेश संयोजक राजीव रंजन ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि महज एक महीने पहले जनता द्वारा राजनीति से बेदखल किए जाने के बाद अब तेजस्वी यादव किस मुंह से जनता के बीच जाएंगे। राजीव रंजन के अनुसार, तेजस्वी अब एक 'बुझे हुए चिराग' की तरह हो गए हैं, जिनकी बातों का प्रदेश की राजनीति में अब कोई प्रभाव नहीं बचा है।
राजद की नीति और नीयत पर उठाए सवाल
भाजपा नेता ने राजद की कार्यशैली पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि वर्तमान समय में न तो तेजस्वी यादव की और न ही उनकी पार्टी राजद की कोई स्पष्ट नीति या नेक नीयत बची है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी चाहे जितने भी जतन कर लें, बिहार की जनता अब उनके किसी भी झांसे में आने वाली नहीं है। प्रदेश की जनता अब जागरूक हो चुकी है और वह पुराने ढर्रे की राजनीति को स्वीकार नहीं करेगी।
गठबंधन में कलह और संगठन के बिखराव का दावा
राजीव रंजन ने राजद के आंतरिक संकट और गठबंधन की स्थिति पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने दावा किया कि बिहार में राजद का संगठन पूरी तरह से तार-तार हो चुका है। इतना ही नहीं, उन्होंने यूपीए गठबंधन के भीतर मचे घमासान का जिक्र करते हुए कहा कि अब कांग्रेस भी तेजस्वी यादव को भाव देने के लिए तैयार नहीं है। उनके अनुसार, राजद फिलहाल आपसी सिरफुटव्वल और गठबंधन की कलह से ही जूझ रही है।
'बुझा हुआ कारतूस' और जनता की बेरुखी
तेजस्वी यादव को 'बार-बार का बुझा हुआ कारतूस' करार देते हुए राजीव रंजन ने कहा कि अब जनता उन्हें सर-माथे पर नहीं बैठाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद सरकार के कार्यकाल के दौरान जो 'पाप' किए गए थे, उन्हें बिहार की जनता कभी नहीं भूल पाएगी। भाजपा नेता का मानना है कि अतीत के कुशासन की यादें आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं, जो राजद की वापसी की राह में सबसे बड़ी बाधा हैं।
बिहार की जनता अब नहीं आएगी झांसे में
अंत में भाजपा संयोजक ने स्पष्ट किया कि बिहार की जनता अब विकास और सुशासन को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि राजद की नकारात्मक राजनीति का दौर अब समाप्त हो चुका है। जनता के बीच जाने का तेजस्वी का प्रयास केवल एक दिखावा है, क्योंकि लोग अब उनके खोखले वादों की हकीकत समझ चुके हैं। भाजपा का दावा है कि आने वाले समय में राजद की राजनीतिक जमीन पूरी तरह खिसक जाएगी।