Bihar Politics: भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- मांगी माफी नहीं तो...

Bihar Politics: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की माँ को लेकर अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। जिसको लेकर सियासत गरमा गई है।

Rituraj Sinha
Rituraj Sinha targeted Rahul Gandhi - फोटो : social media

Bihar Politics: भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हुई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को चाहिए कि वह तुरंत प्रधानमंत्री और देश की जनता से माफी मांगें। यही नहीं ऋतुराज सिन्हा ने तो राहुल गांधी को बिहार छोड़ने की धमकी तक दे दी है। उन्होंने साफ कहा है कि या तो राहुल गांधी मांफी मांगे या बिहार की धरती छोड़कर चले जाएं। 

भाजपा नेता का आरोप 

ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि, आपके मंच से सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री मोदी की माता जी के लिए जिस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग हुआ है, वह न केवल राजनीति को कलंकित करता है बल्कि सामाजिक मर्यादाओं का भी उल्लंघन है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें बिहार की धरती छोड़नी होगी। सिन्हा ने आगे कहा कि बिहार ऐसी भाषा और संस्कृति को कभी स्वीकार नहीं करेगा।

मंच से बोले गए अपत्तिजनक शब्द 

बता दें कि, राहुल गांधी की मौजूदगी वाले मंच पर दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक में यह विवादास्पद घटना हुई। यहां मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कई बार अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया। इस दौरान मंच पर कांग्रेस समेत महागठबंधन के अन्य नेता भी मौजूद थे।

बीजेपी का विरोध

घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की मौजूदगी में मंच से प्रधानमंत्री के लिए गालियां दी गईं, जो लोकतांत्रिक मर्यादा के खिलाफ है। इसको लेकर पटना कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।