Bihar News: बिहार में होली को लेकर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक नया बखेड़ा दरभंगा की मेयर के बयान से शुरु हो गया है। दरभंगा के मेयर के बयान को लेकर सदन में भारी बवाल जारी है। दरअसल, आज सदन का नौवां दिन है और सदन के बाहर एक बार फिर होली को लेकर बवाल जारी है। दरभंगा की मेयर के बयान का बीजेपी विधायक ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि दरभंगा की मेयर समाज में आग लगाना चाहती हैं इसलिए इस तरह का बयान दे रही हैं।
मेयर लगाना चाहती है आग
सदन के बाहर जब बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल से इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, इस बयान का खुद वहां के कलेक्टर ने भी खंडन किया है। उन्होंने कहा कि दरभंगा की मेयर आग लगाना चाहती है। समाज में आग लगाने के लिए उन्होंने यह बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, धर्मनिरपेक्षता के नाम पर इस्लामी करण और जिहादी करण बिहार में नहीं चलेगा। होली में धूमधाम से मनेगा।
विपक्ष पर भड़के
बीजेपी विधायक ने कहा कि कोई माई का लाल बिहार में होली मनाने से नहीं रोक सकता है। वहीं उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि मैं विपक्ष से पूछना चाहता हूं कि अब वो चुप क्यों हैं? मेरे बयान पर तो तरह तरह के वक्तव्य दे रहे थे। अब जुबान क्यों बंद है? जुबान क्यों नहीं खुल रहा है? वहीं उन्होंने एक बार फिर अपने बयान को सही बताते हुए कहा कि मैंने संविधान के दायरे में रहकर बयान दिया था। वहीं जब उनसे पूछा गया कि जदयू आपके बयान से किनारा कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि इसको होली के नजरिए से, देशभक्ति के नजरिए से देखिए राजनीति से नहीं जोड़िए।
बचौल ने कहा था बाहर ना निकले मुसलमान
बता दें कि, बीजेपी विधायक बचौल ने कुछ दिन पहले कहा था कि, होली के दिन मुसलमान घर से बाहर ना निकलें अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो अपना कलेजा बड़ा रखें, ताकि यदि कोई आपको रंग लगा दे तो आप बर्दास्त कर सकें। दरअसल, होली इस बार शुक्रवार को है और दूसरी तरफ मुसलमानों का रमजान चल रहा है। ऐसे में जुमा के दिन होली होने से मुसलमानों के द्वारा आपत्ति जताई जा रही है। जिसको लेकर सियासत भी तेज है।
दरभंगा मेयर का बयान
वहीं अब दरभंगा नगर निगम की मेयर अंजुम आरा ने प्रशासन से कहा कि 12:30 बजे से 2:00 बजे तक होली के उत्सव को रोका जाए। उन्होंने कहा कि होली का उत्सव कुछ समय के लिए आगे-पीछे किया जा सकता है, लेकिन जुमे की नमाज का समय नहीं बदला जा सकता। मेयर ने यह भी अनुरोध किया कि होली खेलने वाले लोग मस्जिदों और नमाज अदा करने के स्थलों से दो घंटे की दूरी बनाए रखें। उन्होंने बताया कि होली और रमजान पहले भी कई बार एक साथ आए हैं और जिले में शांति से मनाए गए हैं।
पटना से रंजन की रिपोर्ट