तेजस्वी की राजनीति समाजवाद की नहीं, जातिवाद से परिवारवाद तक सीमित, राजद नेता पर बरसे भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा

Rituraj Sinha
Rituraj Sinha- फोटो : news4nation

Bihar News : भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष  तेजस्वी यादव द्वारा जाति जनगणना को लेकर दिए बयान पर अपनी सख्त प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की राजनीति समाजवाद की नहीं है. वे जातिवाद के रास्ते परिवारवाद की रोटी सेकने का माध्यम बनाए हैं. ये पूरा देश जानता है. 


उन्होंने कहा कि लालू यादव और उनके परिवार को यह स्मरण कराना आवश्यक है कि जिस 'समाजवाद' की दुहाई वे वर्षों से देते आए हैं, वह दरअसल एक विशेष जाति तक सीमित, संकुचित और स्वार्थपूर्ण एजेंडे का दूसरा नाम रहा है। समाजवाद की आड़ में इन्होंने वर्षों तक एक जाति विशेष को साधा और शेष समाज को हाशिये पर डालकर अपने राजनीतिक स्वार्थ की रोटियाँ सेंकीं।


दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार ने देश में जाति जनगणना कराने की घोषणा की है. केंद्र की इस घोषणा के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने इसे अपने दल और अपने पिता लालू यादव की बड़ी जीत करार दिया है. लालू यादव ने दावा किया है कि वे पिछले 3 दशक से जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं. बिहार में भी उनके ही दबाव पर नीतीश कुमार ने जाति गणना कराया था. 

Nsmch


वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि जातिगत जनगणना तो शुरुआत है, पिक्चर अभी बाक़ी है:-  पिछड़ों/अति पिछड़ों के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र, निजी क्षेत्र में आरक्षण, ठेकेदारी में आरक्षण,  न्यायपालिका में आरक्षण,  मंडल कमीशन की शेष सिफारिशों को लागू करेंगे , आबादी के अनुपात में आरक्षण देंगे, बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा, बिहार के लिए विशेष पैकेज. वे आगे कहते हैं कि उच्च मानसिकता के समता विरोधी संकीर्ण व नकारात्मक संघी/भाजपाई  इस पर भी हमें गाली देंगे लेकिन बाद में बेशर्म हमारे ही एजेंडे को अपना मास्टर स्ट्रोक कहेंगे। कितने खोखले लोग है ये?