Bihar Election : बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, पीएम मोदी से लेकर पावर स्टार पवन सिंह करेंगे चुनाव प्रचार

Bihar Election : पीएम मोदी सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेता बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक होंगे. पार्टी की ओर से इसकी सूची जारी कर दी गयी है.....पढ़िए आगे

Bihar Election : बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी की 40 स्
स्टार प्रचारकों की सूची - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में देश के शीर्ष नेताओं से लेकर क्षेत्रीय दिग्गजों और सिनेमा जगत के सितारों को शामिल किया गया है, जो चुनाव प्रचार में भाजपा के लिए माहौल बनाएंगे।

स्टार प्रचारकों की इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जैसे कद्दावर नेताओं के नाम सबसे ऊपर हैं। इनके अलावा, पार्टी ने पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी स्टार प्रचारक बनाया है। यूपी के योगी आदित्यनाथ, एमपी के मोहन यादव, असम के हिमंता बिस्वा सरमा और महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का नाम लिस्ट में शामिल है। 

इनमें से योगी की सबसे ज्यादा रैलियां होने की संभावना है, क्योंकि यूपी सीएम की सभा के लिए कई प्रत्याशियों ने मांग भाजपा नेतृत्व से की है। भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 4 भोजपुरी सिनेमा के स्टार को भी शामिल किया है। पवन सिंह, मनोज तिवारी, रवि किशन और निरहुआ बिहार चुनाव में भाजपा का प्रचार करेंगे। पवन सिंह पिछले दिनों ही भाजपा में शामिल हुए थे। 

स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा), राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान, गिरिराज सिंह, योगी आदित्यनाथ, देवेंद्र फडणवीस, हिमंता बिस्वा सरमा, मोहन यादव, रेखा गुप्ता, स्मृति ईरानी, केशव प्रसाद मौर्य सी.आर. पाटिल, दिलीप कुमार जायसवाल, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, रेणु देवी, प्रेम कुमार, नित्यानंद राय, राधामोहन सिंह, साध्वी निरंजन ज्योति, सतीश चंद्र दुबे, राज भूषण चौधरी, अश्विनी कुमार चौबे, रवि शंकर प्रसाद, नंद किशोर यादव, राजीव प्रताप रूडी, संजय जायसवाल, विनोद तावड़े, बाबुलाल मरांडी, प्रदीप कुमार सिंह, गोपालजी ठाकुर, जनक राम, पवन सिंह, मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव "निरहुआ" शामिल हैं।