पटना साहिब सीट से आईआईटी और आईआईएम कर चुके युवा उम्मीदवार को कांग्रेस ने दिया टिकट, प्रशांत किशोर के ‘आईपैक’ में कर चुके हैं काम

पटना साहिब सीट से आईआईटी और आईआईएम कर चुके युवा उम्मीदवार को

Patna - बिहार चुनाव में कांग्रेस ने पटना साहिब ने एक युवा उम्मीदवार शंशात शेखर को टिकट दिया है। आज पार्टी ने इसकी घोषणा की है। शंशात इसी साल अप्रैल में कांग्रेस में शामिल हुए। इससे पहले वह जन सुराज के आईपैक से जुड़े हुए थे। उन्होंने पश्चिम बंगाल में प्रशांत किशोर के साथ ममता सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

शशांत शेखर ने आईआईटी और आईआईएम से पढ़ाई की है। पूर्व में आईपैक के साथ जुड़कर पश्चिम बंगाल और दिल्ली चुनाव में काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा अधिक सही लगी, इसलिए सक्रिय तौर पर पार्टी में शामिल हो गए। 

पटना सिटी के रहने वाले शशांत शेखर ने कहा, "कांग्रेस की विचारधारा से मेरा लगाव है। हम सब मिलकर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करेंगे।" उन्होंने बदलाव के लिए युवाओं से राजनीति में आने का भी आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल से वह पर्दे के पीछे से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं, अब विधिवत शामिल होने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा व्यवस्था में बदलाव के लिए युवाओं का आगे आना जरूरी है।