Bihar Politics : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने हिमांशु हरि को दी बड़ी जिम्मेवारी, पार्टी में इस पद पर किया मनोनीत

Bihar Politics : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने युवा नेता हिमांशु हरि को बड़ी जिम्मेवारी दी है. उन्हें पार्टी में इस पद पर मनोनीत किया गया है......पढ़िए आगे

Bihar Politics : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने हिमा
हिमांशु हरि को बड़ी जिम्मेवारी - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : भाजपा नेता हिमांशु हरि को कला संस्कृति प्रकोष्ठ का सह संयोजक बनाया गया है। इसकी जानकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बरुण कुमार ने देते हुए कहा की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल के निर्देश पर उन्हें यह जिम्मेवारी दी गयी है। 

वहीँ पार्टी में अहम् जिम्मेवारी मिलने के बाद हिमांशु हरि ने प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल जी को उनपर भरोसा जताने के बहुत बहुत आभार और धन्यवाद दिया। साथ में प्रकोष्ठ के संयोजक बरुण कुमार को भी धन्यवाद दिया। 

बताते चलें की 31 वर्षीय हिमांशु हरि सारण जिले के कोठिया नराओ गाँव के निवासी हैं। हिमांशु हरि पेशे से बिल्डर है और एक स्कूल के निदेशक है। इनके कंपनी का नाम अलास्का इमारत इंटरनेशनल है और विद्यालय का नाम महाविद्या ग्लोबल स्कूल है। 

इसके पहले हिमांशु हरि कला संस्कृति प्रकोष्ठ में प्रदेश प्रवक्ता थे। जिसके बाद इनको प्रदेश नई टीम में प्रदेश सह संयोजक बनाया गया है।