सत्र शुरू होने से पहले सुलझेगी NEET छात्रा की मौत की गुत्थी? पूछताछ के लिए पुलिस ने 5 को हिरासत में लिया, पूर्व एसएचओ भी हुई तलब
पटना में NEET छात्रा की संदेहास्पद मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पूर्वी एसपी कार्यालय में घंटों चले मंथन के बाद अब 5 संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
Patna - NEET छात्रा की संदेहास्पद मौत के मामले में न्याय की मांग और बढ़ते दबाव के बीच पटना के पूर्वी एसपी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार, इस मंथन में केस की अब तक की प्रगति और वैज्ञानिक साक्ष्यों की समीक्षा की गई। पुलिस का पूरा ध्यान उन कड़ियों को जोड़ने पर है जो घटना की रात और उससे पहले की कड़ियों को स्पष्ट कर सकें। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी स्वयं जांच की निगरानी कर रहे हैं।
पूर्व थानाप्रभारी रौशनी कुमारी को किया गया तलब
जांच की आंच अब प्रशासनिक स्तर पर भी पहुंच गई है। चित्रगुप्त नगर की पूर्व थानाप्रभारी रौशनी कुमारी को भी इस मामले में तलब किया गया है। जानकारी के अनुसार, उनसे घटना के शुरुआती समय में की गई कार्रवाई और उस दौरान मिले इनपुट्स को लेकर पूछताछ की गई है। पुलिस यह सुनिश्चित करना चाहती है कि शुरुआती जांच में कहीं कोई चूक तो नहीं हुई थी, जिसका फायदा संभावित आरोपितों को मिल सके।
5 संदिग्ध हिरासत में, वीडियो फुटेज से मिले अहम सुराग
इस मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी वीडियो फुटेज के रूप में मिली है। पुलिस ने सीसीटीवी और अन्य स्रोतों से प्राप्त फुटेज जारी किए हैं, जिनके आधार पर 5 संदिग्धों को चिह्नित कर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों का दावा है कि इन 5 संदिग्धों में से एक इस पूरी वारदात का मुख्य आरोपित हो सकता है। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के जरिए इन संदिग्धों की लोकेशन और छात्रा के साथ उनके संबंधों की कड़ाई से पड़ताल कर रही है।
विधानसभा सत्र से पहले खुलासे की तैयारी
राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में इस मुद्दे के तूल पकड़ने की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस पर जल्द खुलासे का दबाव है। माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले पुलिस इस मामले की पूरी गुत्थी सुलझाकर आधिकारिक खुलासा कर सकती है। विभाग का प्रयास है कि सदन में जवाब देने से पहले आरोपितों की गिरफ्तारी और पुख्ता सबूत हाथ में हों, ताकि किसी भी तरह के प्रशासनिक घेराव से बचा जा सके।
जल्द होगा मामले का पर्दाफाश
सूत्रों का कहना है कि जांच अंतिम चरण में है और पुलिस को कुछ ऐसे 'डेथ बेड' साक्ष्य मिले हैं जो हत्या या आत्महत्या की गुत्थी को सुलझा सकते हैं। पटना पुलिस की विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है। अधिकारियों का दावा है कि छात्रा को न्याय दिलाने के लिए विभाग पूरी तत्परता से काम कर रहा है और बहुत जल्द असली गुनहगार सलाखों के पीछे होगा।
रिपोर्ट - अनिल कुमार