Bihar News: पटना में 7 फरवरी यानी शुक्रवार को वीनस स्टार कंस्ट्रक्शन प्रा॰ लि॰ और प्रथमा के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर वीनस पैराडाइस, विजय सिंह यादव पथ पर स्थित वीनस स्टार कंस्ट्रक्शन के परिसर में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन वीनस स्टार के सीईओ, विनय परुथी ने रिबन काटकर किया।
वीनस स्टार ने अपने सामाजिक दायित्वों को समझते हुए विशेष रूप से थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान का आयोजन किया। इन बच्चों के लिए रक्तदान उनके जीवन रक्षा में अहम भूमिका निभाता है। इस शिविर में कुल 112 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसे प्रथमा को सौंपा गया, ताकि थैलीसीमिया से प्रभावित बच्चों को नया जीवन मिल सके।
इस अवसर पर वीनस स्टार कंस्ट्रक्शन के सतीश कुमार, सोनाली सिंह, अजय सिंह, पुष्यमित्र और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। वीनस पैराडाइस सोसायटी के निवासियों ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।