Patna News: पटना में नई कार लेकर गंगा में गिरी दंपति की नाविकों ने ऐसे बचाई जान, 45 मिनट तक अटकी रही सबकी सांसें, फिर...

Patna News: पटना में नई कार को लेकर दंपति गंगा घाट के किनारे घूमने पहुंचे लेकिन गलती से पति ने ब्रेक की जगह एक्सलेरेटर दबा दिया जिससे कारण कार के साथ दंपति गंगा में समा गए। करीब 45 मिनट बाद दोनों को सुरक्षित निकाला गया

गंगा में समाई कार
दंपति की ऐसे बचाई गई जान - फोटो : social media

Patna News:  राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र स्थित मीनार घाट पर शुक्रवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक नई कार अनियंत्रित होकर गंगा नदी में समा गई। कार में पति-पत्नी सवार थे। हादसे के बाद घाट पर मौजूद नाविकों ने तत्परता दिखाते हुए करीब 45 मिनट की मशक्कत में दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

ब्रेक की जगह एक्सलेरेटर दबाया 

जानकारी के मुताबिक, आदित्य प्रकाश अपनी पत्नी के साथ शाम के समय नई कार लेकर मीनार घाट घूमने आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार घाट के करीब खड़ी थी। तभी अचानक आदित्य ने ब्रेक की जगह गलती से एक्सलेरेटर दबा दिया। इससे कार तेजी से घाट पार करती हुई सीधे गंगा में उतर गई और डूबने लगी।

कार के अंदर चिल्लाने लगे दंपति

घटना होते ही दंपति कार के अंदर से चिल्लाने लगे। शोर सुनकर घाट पर मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं नाव चालक राहुल और अंशु तुरंत अपनी नाव लेकर डूबती कार के पास पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 45 मिनट की कोशिश के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

नाविकों की हो रही सराहना

स्थानीय लोग नाविक राहुल और अंशु की जमकर तारीफ कर रहे हैं। जिन्होंने बिना देर किए जान जोखिम में डालकर दंपती की जान बचाई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह कार धीरे-धीरे गंगा में समा रही थी और लोग मदद के लिए दौड़ रहे थे।

कार अब भी गंगा में फंसी

दीघा थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि कार अभी गंगा से बाहर नहीं निकाली जा सकी है। उसे निकालने के प्रयास जारी हैं। साथ ही पुलिस दंपती से पूछताछ कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि घटना कैसे हुई और इसके पीछे की असली वजह क्या थी।