Bihar Crime - नहर में बहता हुआ मिला तीन महीने के गर्भवती महिला का शव, अपराधियों ने सिर में मारी दो गोली

Bihar Crime - नहर में बहता हुआ मिला तीन महीने के गर्भवती महि

Patna - पटना में सोन नहर से दो दिन पहले एक महिला का शव बरामद  किया गया था। जिसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला तीन महीने से गर्भवती थी। साथ ही उसके सरि में दो गोली मारी गई थी। हत्या करने के बाद उसके शव को नहर में फेंक दिया गया.  फिलहाल, पुलिस महिला की पहचान करने में जुटी है।

पूरा मामला पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां उदयपुर गांव में ग्रामीणों ने एक महिला के शव को सोन नहर में बहते हुए देखा। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने महिला के शव को  बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स  भेज दिया। 

इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि महिला के सिर में दो गोलियां मारी गई थीं। साथ ही महिला तीन महीने की गर्भवती भी थी। महिला के चेहरे पर कई कट और चोट के निशान भी है। पुलिस का मानना है कि अपराधियों ने हत्या के बाद शव को सोन नहर में फेंक दिया होगा।

औरंगाबाद के बारूण से निकलती है नहर

जिस सोननहर में महिला का शव बरामद किया गया, वह  औरंगाबाद के बारुण  से   निकलती है और अरवल होते हुए पटना पहुंचती है। ऐसे में  पुलिस को अनुमान है कि महिला का शव का कनेक्शन इन्ही दो जिले से जुड़ा है। 

पालीगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष और IO विनय कुमार ने बताया कि संभावना है कि अपराधियों ने हत्या अरवल या औरंगाबाद जिले में की होगी। इन दिनों सोन नहर में काफी पानी भरा हुआ है और बहाव भी तेज है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला की पहचान के लिए पटना, अरवल और औरंगाबाद जिलों के सभी थानों से संपर्क किया है। अभी तक किसी थाने से महिला की गुमशुदगी का मामला सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की हर पहलू पर जांच कर रही है।