पटना में 4 दिनो से लापता नाबालिक का मिला शव मचा कोहराम, जाँच में जुटी पुलिस

पटना में 4 दिनो से लापता नाबालिक का मिला शव मचा कोहराम, जाँच
पटना में 4 दिनो से लापता नाबालिक का मिला शव - फोटो : NEWS4NATION

N4N डेस्क: पटना में पुलिस के तमाम दावो के उलट आपराधिक वारदातों पर लगाम नहीं लग पा रहा है. सघन पेट्रोलिंग और अपराधियों के खिलाफ लगातार मुहीम चलाने की कवायदों के बावजूद नतीजा सिफर ही नज़र आ रहा है.इसी क्रम में दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां चार दिनों से लापता एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़के की लाश मिलने से कोहराम मच गया है। शव जमसौत बधार इलाके में स्थित एक खेत में पाया गया है। मकतुल की पहचान सिकंदरपुर मुसहरी के निवासी रामाशीष मांझी के बेटे संजय कुमार के रूप में की गई है। मृतक चार दिनों से लापता था और उसके परिवारवालों ने उसकी काफी तलाश की थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका था। परिवारवालों का कहना है कि संजय एक दोस्त की शादी में गया था, जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। उन्होंने रिश्तेदारों और परिचितों से भी पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। 


वही, भाई की मौत से आहात मृतक के बड़े भाई समीर ने बताया कि उन्हें संजय की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि मेरा भाई एक लड़की के संपर्क में था और इसी वजह से उसकी हत्या की गई हो सकती है। स्थानीय लोगों के अनुसार जिस खेत में शव मिला, वहां कल तक कोई शव नहीं था। आज सुबह जब कुछ लोग खेत में काम करने गए तो उन्हें तेज बदबू महसूस हुई। जब उन्होंने जांच की तो वहां संजय का शव मिला, जो सड़ चुका था। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि संजय की हत्या कहीं और कर शव को खेत में फेंका गया है। शव के कपड़े वही थे जो संजय ने घर से निकलते समय पहने थे।

 पुलिस को सूचना मिलते ही शाहपुर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है ताकि वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा सके। इस पूरे मामले की जांच पटना के एसडीपीओ टू लॉ एंड ऑर्डर नीतीश चंद्र दहिया के नेतृत्व में की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस हर पहलू पर ध्यान दे रही है, खासकर प्रेम प्रसंग की दिशा में। शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है, जिससे मौत का सही कारण पता चल सके। 

Nsmch
Editor's Picks