Patna medical market: पटना दवा मंडी पहलगाम हमले के विरोध में बंद, जीएम रोड की सभी दुकानें रही शोक में बंद

Patna medical market: पटना की जीएम रोड स्थित दवा मंडी शनिवार को पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बंद रही। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और 28 मृतकों के सम्मान में मौन रखा।

Patna medical market
Patna medical market- फोटो : SOCIAL MEDIA

Patna medical market: पटना में स्थित देश की बड़ी दवा मंडी में से एक जीएम रोड की दुकानें शनिवार (26 अप्रैल) को बंद रखी गई है। ये फैसला पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लिया गया है> बंद का ऐलान केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन लिया है। इसके साथ ही आज कोई भी खुदरा-थोक दवाई की दुकान नहीं खुलेगी।केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन की तरफ से जानकारी प्रेस रिलीज के माध्यम से दी गई थी।

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन  के अध्यक्ष अर्जुन यादव ने कहा कि इस मुसीबत के समय में हर भारतीय देश के साथ खड़ा है। धर्म पूछकर 28  लोगों को मारने का जो घिनौना काम किया गया है, वो निंदानीय है। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। उन्होंने पीड़ित  परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर आज दोपहर 2 बजे केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन ऑफिस में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके लिए सभी दवा व्यापारी को शामिल होने के लिए कहा गया है।

 बता दें की पटना का दवा मार्केट देश के सबसे दवाई मंडियों में से एक है। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुन यादव ने कहा कि यहां हर दिन 20 करोड़ का बिजनेस होता है। वहीं 22 अप्रैलग को पहलगाम में आतंकियों ने 28 लोगों को मार दिया था, जिसमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल है।

Nsmch
Editor's Picks