पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, बिहार पुलिस ने तीन आतंकियों को लेकर जारी किया है अलर्ट
बिहार में तीन संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी को लेकर अलर्ट के बीच पटना स्थित सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.

Bomb threat in Patna Civil Court : पटना स्थित सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। यह धमकी ईमेल के ज़रिए भेजी गई है, जिसकी पुष्टि पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय के. शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि मेल प्राप्त हुआ है और उसकी गंभीरता से जांच की जा रही है।
तमिलनाडु से कनेक्शन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धमकी भरे मेल में लिखा गया है कि बिहार से तमिलनाडु आने वाले प्रवासी मजदूरों की बढ़ती संख्या से तमिलनाडु की स्थानीय जनसंख्या की संरचना प्रभावित हो रही है। मेल में यह भी दावा किया गया है कि कोर्ट परिसर और न्यायाधीश के कक्ष में चार RDX IEDs लगाए गए हैं। इस कथित साजिश को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के सहयोग से अंजाम देने की बात कही गई है।
तलाशी अभियान शुरू
धमकी मिलने के बाद एहतियातन कोर्ट परिसर को खाली कराया गया है और बम निरोधक दस्ते सहित कई सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और सघन जांच की जा रही है। फिलहाल, पुलिस ईमेल के स्रोत और इसकी सत्यता की जांच में जुटी हुई है। इस घटना को लेकर पूरे राज्य में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
तीन संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी को लेकर अलर्ट
गौरतलब है कि इस धमकी से ठीक एक दिन पहले ही बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य में तीन संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी को लेकर अलर्ट जारी किया था। इसके तहत उनके बारे में सूचना देने वाले को ₹50,000 का इनाम देने की घोषणा की गई थी। अब इस धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है।
अनिल की रिपोर्ट