Crime News:फॉर्च्यूनर लूटकांड, टेस्ट ड्राइव के बहाने कारोबारी को लगा करारा झटका, कर्मचारी को चलती गाड़ी से फेंका

Crime News:दिनदहाड़े सनसनीख़ेज़ वारदात हुई। पॉवर कार सेल नाम की दुकान से दो युवक टेस्ट ड्राइव के बहाने फॉर्च्यूनर लेकर निकले और हरदोई रोड पर पहुंचते ही दुकान के कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई कर उसे चलती गाड़ी से नीचे फेंक दिया। वारदात को अंजाम देने के

Crime News:फॉर्च्यूनर लूटकांड, टेस्ट ड्राइव के बहाने कारोबार
फॉर्च्यूनर लूटकांड, टेस्ट ड्राइव के बहाने कारोबारी को लगा करारा झटका- फोटो : Google

N4N डेस्क: राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज के बालागंज मरीमाता मंदिर निवासी मो. अलीम पुरानी कारों की खरीद-फरोख्त का कारोबार करते हैं। उनकी दुकान अंधे की चौकी स्थित पॉवर कार सेल है। बुधवार दोपहर दो युवक वहां पहुंचे और एसयूवी खरीदने की बात कही। शो-रूम में खड़ी फॉर्च्यूनर उन्हें पसंद आई। उन्होंने टेस्ट ड्राइव की मांग की, जिस पर कर्मचारी यासीन को उनके साथ भेज दिया गया।

जैसे ही गाड़ी हरदोई रोड स्थित कसमंडी के पास पहुंची, दोनों युवकों ने यासीन पर हमला बोल दिया। बुरी तरह पीटने के बाद उसे चलती गाड़ी से बाहर फेंक दिया और फॉर्च्यूनर लेकर रफ़ूचक्कर हो गए। घायल यासीन ने किसी तरह व्यापारी अलीम को घटना की सूचना दी।

तहरीर पर दुबग्गा पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी कैमरों की मदद से एसयूवी का पीछा किया। रात में फॉर्च्यूनर किसान पथ स्थित बाजनगर अंडरपास के पास से बरामद कर ली गई। पुलिस ने आरोपी अमन (निवासी काकोरी के कलियाखेड़ा) को हिरासत में लिया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है।

मामले में सबसे बड़ा विवाद यह है कि व्यापारी की तहरीर और घटनाक्रम साफ़ तौर पर लूट को दर्शाते हैं, लेकिन दुबग्गा पुलिस ने मुकदमा चोरी की धारा में दर्ज किया है। इस पर स्थानीय लोगों और कारोबारी वर्ग में नाराज़गी देखी जा रही है। सवाल उठ रहा है कि क्या पुलिस गंभीर वारदात को हल्का करने की कोशिश कर रही है?

इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव वर्मा ने बताया कि फॉर्च्यूनर को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है और एक आरोपी से पूछताछ चल रही है। दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।