BCCI News: BCCI अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, अब इनको बनाया गया कार्यवाहक प्रमुख, जानिए पूरी खबर
BCCI News: BCCI अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है। अचानक उनके इस्तीफा देने के बाद बीसीसीआई ने इनको नया कार्यवाहक प्रमुख बनाया है। आइए जानते हैं कि बीसीसीआई के अध्यक्ष ने इस्पीफा क्यों दिया?

BCCI News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके स्थान पर फिलहाल उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को कार्यवाहक प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है। बुधवार को हुई एपेक्स काउंसिल बैठक की अध्यक्षता भी राजीव शुक्ला ने की।
बीसीसीआई के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
इस बैठक का मुख्य एजेंडा स्पॉन्सरशिप रहा। बताया गया कि ड्रीम11 से करार खत्म होने के बाद अगले ढाई सालों के लिए नए प्रायोजक की तलाश पर चर्चा हुई। सूत्रों का कहना है कि चूंकि एशिया कप शुरू होने में अब महज दो हफ्ते बचे हैं। ऐसे में तब तक नए स्पॉन्सर की घोषणा संभव नहीं है। सूत्रों ने स्पष्ट किया कि एशिया कप के लिए अलग से अस्थायी प्रायोजक नहीं चुना जाएगा।
प्रायोजक खोज रही बीसीसीआई
बोर्ड का फोकस अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक लंबी अवधि के लिए प्रायोजक सुनिश्चित करने पर है। इस बीच, बीसीसीआई को अगले महीने अपनी वार्षिक आम बैठक (AGM) और चुनाव भी कराने होंगे। खेल प्रशासन कानून संसद से पास हो चुका है, लेकिन अभी उसकी अधिसूचना जारी नहीं हुई है।
इस कारण पद से दिया इस्तीफा
ऐसे में बोर्ड फिलहाल सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वीकृत संविधान और लोढ़ा समिति की सिफारिशों के तहत ही काम करेगा। इन्हीं नियमों के अनुसार, 70 वर्ष से अधिक उम्र के अधिकारी किसी पद पर नहीं रह सकते। राजीव शुक्ला तब तक बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष बने रहेंगे। जब तक नए अध्यक्ष का औपचारिक चुनाव नहीं हो जाता।