BPSC 70th Mains Exam 2025: BPSC आज 70वीं मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड करेगा जारी, यहां से करें आसानी से डाउनलोड, जानें परीक्षा की तिथि

BPSC 70th Mains Exam 2025: बीपीएससी आज 70वी मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा। अभ्यर्थी यहां से आसानी से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे....

BPSC 70th Mains Exam
BPSC 70th Mains Exam- फोटो : social media

BPSC 70th Mains Exam 2025:  बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा आज मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। बीपीएससी ने मेन्य परीक्षा का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया था। वहीं आज एडमिट कार्ड जारी होगा। पीटी परीक्षा में सफल अभ्यर्थी बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। आइए जानते हैं परीक्षा का आयोजन कब होगा। 

बीपीएससी आज जारी करेगा एडमिट कार्ड

बीपीएससी 70वीं मेन्स परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी आज से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। BPSC के द्वारा आज यानी 12 अप्रैल 2025 को 70वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ ही डायरेक्ट डाउनलोड लिंक भी संबंधित पोर्टल्स पर उपलब्ध करवा दी जाएगी।

मेन्स परीक्षा का शेड्यूल 

BPSC 70वीं मेन्स परीक्षा का आयोजन 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल 2025 को किया जाएगा।

25 अप्रैल: दो शिफ्ट—सुबह 9:30 से 12:30 और दोपहर 2 से 5 बजे तक

26, 28 और 30 अप्रैल: एक ही शिफ्ट—सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक

29 अप्रैल: दो शिफ्ट—सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 2 से 5 बजे तक

ए़़डमिट कार्ड के साथ रखें पहचान पत्र

परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ ले जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Nsmch

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

1. BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।

2. "70वीं मेन्स एडमिट कार्ड" लिंक पर क्लिक करें।

3. खुलने वाले नए पेज पर मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें।

4. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड और प्रिंट करें।

23 जनवरी को जारी हुआ था रिजल्ट

गौरतलब है कि BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2024 को किया गया था, जिसकी फाइनल आंसर की 17 जनवरी को और रिजल्ट 23 जनवरी 2025 को जारी किया गया था। मेन्स परीक्षा के लिए कुल 21,581 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। अधिक जानकारी और अपडेट के लिए अभ्यर्थी BPSC की वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

पटना हाईकोर्ट ने नियुक्ति पर रोक लगाने से किया इनकार

मालूम हो कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर प्रदेश में जबरदस्त बवाल हुआ था। 70वीं बीपीएससी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर अभ्यर्थी लगातार री-एग्जाम की मांग कर रहे थे। दरअसल, 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी पीटी परीक्षा में धांधली की खबर सामने आई थी। जिसके बाद बापू सभागार की परीक्षा रद्द कर दी गई। जिसके बाद 4 जनवरी को बापू सभागार केंद्र के अभ्यर्थियों का दोबारा परीक्षा लिया गया। वहीं दूसरी ओर इस मामले में पटना हाईकोर्ट में भी सुनवाई चल रही थी। कई सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने नियुक्ति परीक्षा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।