BPSC 71st Admit Card: बीपीएससी 71वीं का आज जारी होगा एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड, जानिए क्यों नहीं होगा प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र का नाम

BPSC 71st Admit Card: बीपीएससी 71वीं का आज एडमिट कार्ड जारी होगा। अभ्यर्थी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। लेकिन आयोग ने साफ किया है कि एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का नाम नहीं होगा..आइए जानते हैं क्यों..?

BPSC 71st Admit Card
BPSC 71st Admit Card- फोटो : social media

BPSC 71st Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग आज 71वीं प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा। लेकिन एडमिट कार्ड में आपको परीक्षा केंद्र का नाम नहीं मिलेगा। इसको लेकर बीपीएससी ने महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की है। बीपीएससी ने बताया है कि, इस बार परीक्षा के एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का नाम और पता नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को केवल एक कोड उपलब्ध कराया जाएगा। 

11 सितंबर को मिलेगा विस्तृत जानकारी 

वहीं परीक्षा केंद्र से जुड़ी विस्तृत जानकारी आयोग 11 सितंबर को उम्मीदवारों के डैशबोर्ड पर जारी करेगा। मालूम हो कि 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित होगी। यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक ली जाएगी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाएं। फिर अपने अकाउंट से लॉगिन करें। जिसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने वाले लिंक पर क्लिक करें। जन्म तिथि और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें। एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।

क्या लाना होगा साथ

वहीं बीपीएससी ने 71वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी की है। आयोग ने अभ्यर्थियों से परीक्षा में अनुशासन बनाए रखने और निर्धारित नियमों का पालन करने की अपील की है। अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में अपने साथ ई-एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति लेकर जानी होगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय यह सुनिश्चित करें कि रोल नंबर के साथ बारकोड साफ दिखाई दे।

कब बंद होंगे गेट

अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के ढाई घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी गई है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश सुबह 11:00 बजे तक ही मिलेगा, इसके बाद गेट बंद हो जाएंगे।

परीक्षा केंद्रों का चयन

परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक, परीक्षा केंद्रों का चयन पूरी तरह सॉफ्टवेयर से किया जाता है। कोशिश रहती है कि महिला अभ्यर्थियों को गृह जिले के नजदीकी जिले में ही परीक्षा केंद्र मिले। लगभग 90% महिला अभ्यर्थियों को पास के जिले में ही केंद्र आवंटित किया जाता है। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी।

गड़बड़ी दिखने पर करें शिकायत

आयोग ने परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए नया नियम लागू किया है। यदि परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी या आपत्ति हो, तो परीक्षार्थी 48 घंटे के भीतर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए नोटरी शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा। आपत्ति ई-मेल या अन्य माध्यम से जिला स्तर या बीपीएससी को दी जा सकती है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि अफवाहों पर कार्रवाई नहीं होगी, केवल लिखित आपत्तियों पर ही विचार किया जाएगा।