Bihar Politics: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बैठक आज ! तेजस्वी के आवास पर जुटेंगे ये दिग्गज, होगा बड़ा फैसला

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की अहम बैठक होगी। दोपहर 12 बजे बैठक शुरु होगी। बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है।

तेजस्वी यादव
महागठबंधन की बड़ी बैठक - फोटो : social media

Bihar Politics:  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आज महागठबंधन की अहम बैठक होने वाली है। नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर आज दिग्गजों का जुटान होगा। सभी सीट बंटवारे को लेकर अंतिम फैसला ले सकते हैं। बैठक में कांग्रेस और राजद के नेता शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे से तेजस्वी के आवास पर बैठक शुरु होगी। तेजस्वी के आवास पर नेताओं का जुटान शुरु हो गया है। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और तेजस्वी यादव सहित कई नेता बैठक में शामिल होंगे।  

महागठबंधन की अहम बैठक आज 

सूत्रों की मानें तो सीट बंटवारे पर अहम चर्चा होगी। मिली जानकारी अनुसार महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर करीब करीब सहमति बन गई है। महागठबंधन में जल्द ही सीट बंटवारे का ऐलान हो सकता है। विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में सभी पार्टी तैयारी तेज कर दी है। चुनाव आयोग कुछ ही समय में चुनाव के तिथियों की घोषणा भी करेगा। चुनाव अक्टूबर-नवंबर में संभावित है। ऐसे में सभी पार्टियों की तैयारी तेज है। 

सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी   

बता दें कि महागठबंधन में अब तक कई बैठकें हो चुकी है। लेकिन फिलहाल सीट बंटवारे पर कोई सहमति की खबर सामने नहीं आई। हालांकि अब जानकारी मिल रही है कि अब सहमति बन गई है। जल्द ही सीट बंटवारे का ऐलान हो सकता है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस 70 सीटों की मांग कर रही है तो वहीं वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी 60 सीटों की मांग कई बार कर चुकी है। वहीं लेफ्ट पार्टी भी 60 से 65 सीट पर दावा कर रही है। वही राजद का दावा है कि सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

अक्टूबर-नवंबर में होगा चुनाव 

गौरतलब हो कि, प्रदेश में 243 विधानसभा सीटों के लिए अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होना है। इस बार एनडीए और महागठबंधन में सीधी टक्कर होगी तो वहीं प्रशांत किशोर भी कड़ी टक्कर देने को तैयार हैं। चुनाव से पहले जहां एक ओर सत्ता पक्ष अपने द्वारा कराए गए कामों का गिना रही है तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष सरकार की नाकामियां और सत्ता से हटाने की बात कर रही है।