BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी, 14,261 उम्मीदवार हुए सफल; अब मेन्स की तैयारी

BPSC 71TH के प्री रिजल्ट आज जारी हो गए। देर शाम बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया।

BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी, 14,261 उम्मीदवा

patna -  बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (PT) का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार की परीक्षा में कुल 14,261 उम्मीदवारोंने सफलता प्राप्त की है। सफल उम्मीदवारों में 71वीं संयुक्त परीक्षा के लिए 13,368 अभ्यर्थी और वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी (Financial Administrative Officer) के पद के लिए 893 उम्मीदवार शामिल हैं। अभ्यर्थी अपना परिणाम BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा में 3.16 लाख अभ्यर्थी हुए शामिल

आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा के लिए लगभग $4.71$ लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से करीब $3.57$ लाख ने प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) डाउनलोड किए। राज्य के $37$ जिलों के $912$ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में $3.16$ लाख उम्मीदवार ही शामिल हो पाए, जिनकी उपस्थिति लगभग $64.3\%$ रही। चूंकि गया में पितृपक्ष मेला चल रहा था, इसलिए वहाँ परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए थे। कुल $1298$ पदों पर बहाली के लिए आयोजित इस प्रारंभिक परीक्षा को अभ्यर्थियों ने 'मॉडरेट' बताया था, जिसमें करेंट अफेयर्स से अधिक सवाल पूछे गए थे।

अब होगी मेन्स परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार अब मुख्य (मेन्स) परीक्षा में शामिल होंगे। यह परीक्षा तीन विषयों की होगी।

सामान्य हिंदी (100 अंक):इसमें $30\%$ अंक लाना अनिवार्य होगा, लेकिन इसके अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे।

सामान्य अध्ययन (पेपर 1 और पेपर 2): प्रत्येक पेपर $300$ अंकों का होगा।

वैकल्पिक विषय (Optional Subject): यह $300$ अंकों का होगा।

प्रत्येक विषय की परीक्षा $3$ घंटे की होगी। सफल उम्मीदवारों को अब मेन्स परीक्षा की तैयारी में जुट जाना होगा, जो चयन प्रक्रिया का अगला और निर्णायक चरण है।