BPSC 71st: BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा कल, 912 केंद्रों पर 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, भूल कर भी ना करें ये काम, जान लीजिए आयोग का नया प्रावधान

BPSC 71st: बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं पीटी परीक्षा का आयोजन कल होगा। प्रदेश के 37 जिलों के 912 केंद्रों पर करीब 4 लाख 70 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। आइए परीक्षा से जुड़ी दिशा-निर्देश जानते हैं।

BPSC 71st
BPSC 71st PT exam- फोटो : social media

BPSC 71st: बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कल यानी 13 सितंबर को होगी। बीपीएससी  71वीं में इस बार 4 लाख 70 हजार से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे। राज्यभर के 37 जिलों में 912 केंद्र बनाए गए हैं। आयोग ने पारदर्शी और कदाचार मुक्त परीक्षा करना के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। आयोग ने उम्मीदवारों के लिए दिशा निर्देश भी जारी किया है।

37 जिलों में 912 केंद्र पर होगा एग्जाम 

बता दें कि, परीक्षा का आयोजन एक पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित होगी। प्रदेशभर के 37 जिलों में 912 केंद्र बनाए गए हैं। राजधानी पटना में अकेले 70 केंद्रों पर 50 हजार से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे। गया जिले में प्रतिपक्ष मेले के चलते परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं। परीक्षा के जरिए कुल 1298 पदों पर बहाली होगी।

11 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं 

परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 बजे से केंद्रों में प्रवेश मिलेगा, जबकि 11 बजे के बाद किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। परीक्षा खत्म होने से पहले उम्मीदवार परीक्षा हॉल या परिसर नहीं छोड़ सकेंगे। दोपहर 12 बजे से परीक्षा शुरु हो जाएगी। अगर अभ्यर्थी 11.01 में परीक्षा केंद्र पहुंचते हैं तो उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा ऐसे में अभ्यर्थियों को तय समय से पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लेना होगा। 

2 घंटे में होगी परीक्षा 

बीपीएससी 71वीं परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे और समय सीमा दो घंटे की होगी। हर गलत उत्तर पर एक-तिहाई (⅓) अंक काटे जाएंगे। उत्तर पत्रक में ब्लेड, इरेज़र, व्हाइटनर या मार्कर का प्रयोग वर्जित है।

कदाचार मुक्त परीक्षा के इंतजाम 

आयोग ने सभी केंद्रों पर सीसीटीवी और जैमर की व्यवस्था की है। उम्मीदवारों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज होगी और परीक्षा की ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी की जाएगी। कदाचार में पकड़े जाने पर अभ्यर्थी को न सिर्फ इस परीक्षा से, बल्कि अगले पांच वर्षों तक आयोग की किसी भी परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। वहीं अफवाह फैलाने वालों को तीन साल तक परीक्षा देने से रोक दिया जाएगा।

आपत्ति दर्ज करने का मौका

परीक्षा के बाद आयोग ने नया प्रावधान किया है। यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्नपत्र या परीक्षा प्रक्रिया पर आपत्ति है, तो वह 48 घंटे के भीतर नोटरी से शपथ पत्र के साथ लिखित शिकायत दर्ज करा सकता है। आयोग ने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे आधिकारिक सूचना केवल BPSC की वेबसाइट से ही प्राप्त करें और अफवाहों से बचें।