Bihar Sarkari Naukri: BPSC और BSSC में बंपर बहाली, इन पदों के लिए आवेदन शुरु,अंतिम तिथि तय, जानिए पूरी डिटेल

Bihar Sarkari Naukri: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में रोजगार के कई मौके दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बीपीएससी और बीएसएससी की ओर से बंपर बहाली निकाली गई है। आवेदन की अंतिम तिथि भी

सरकारी नौकरी
BPSC and BSSC bumper recruitment- फोटो : social media

Bihar Sarkari Naukri:  बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को रोजगार देने के लिए नीतीश सरकार प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में  बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) और बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने बंपर बहाली निकाली है। वहीं विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जून है। 

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 41 पद पर भर्ती

जानकारी अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कार्यालय में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (Assistant Branch Officer) के 41 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया कल यानी गुरुवार से शुरु होगा। वहीं आवेदन करने का अंतिम तिथि 23 जून 2025 है। इच्छुक आवेदक  https://bpsc.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इससे जुड़ी चयन प्रक्रिया, सिलेबस, योग्यता आदि की जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

BSSC प्रयोगशाला सहायक 143 पदों पर वैकेंसी

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने प्रयोगशाला सहायक (Lab Assistant) के 143 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 16 जूव 2025 है। प्रयोगशाला सहायक के लिए 48 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किया गया है। आवेदन के लिए योग्यताक की बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट (10+2) विज्ञान वर्ग में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 

ऐसे करें आवेदन 

आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। वहीं  अधिकतम आयु सीमा की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए 37 वर्ष, सामान्य महिला, बीसी, ईबीसी के लिए 3 वर्ष की छूट, एससी/एसटी के लिए 5 वर्ष की छूट है। इच्छुक आवेदक आवेदन लिंक https://bssc.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। वहीं चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, और विस्तृत विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते आवेदन करें और संबंधित वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों का पालन करें।