सीएम नीतीश के डिग्री बांटते ही बीच सड़क पर खड़ी हो गई लड़कियां, मुख्यमंत्री जी! अब कीजिये यह काम

Nitish Kumar
Nitish Kumar- फोटो : news4nation

Nitish Kumar : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय, पटना के छात्रों का डिग्री वितरण कार्यकम में शामिल हुए. तारामंडल में आयोजित दीक्षांत समारोह के बाद जब सीएम नीतीश वहां से बाहर निकल रहे थे तब बड़ी संख्या में मौजूद बिहार लोक सेवा आयोग की इंजीनियरिंग से जुड़े अभ्यर्थी, जिसमें  ज्यादातर लडकियाँ थी, ने अपनी मांगों को पर्ची दिखाई . हालांकि सीएम नीतीश सिर्फ अभिवादन करते हुए वहां से निकल गए. अभ्यर्थियों ने उनके काफिले को रोकने के लिए आवाज भी लगाई लेकिन सीएम नीतीश का काफिले तेजी से आगे के लिए निकल गया. 


अभ्यर्थियों ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने आए थे. लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि बिहार लोक सेवा  आयोग की जो इंजीनियरिंग की भर्ती हो रही है उसमें कांटेक्ट वाले को वेटेज अंक नहीं दिया जाए. वेटेज अंक उन्हें मिल रहा है जिस कारण से  हमलोगो बहाली नहीं हो पा रही है.  


इसके पहले सीएम नीतीश ने तारामंडल में आयोजित दीक्षांत समारोह में डिग्री वितरण किया. साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने तारामंडल पटना में वर्चुअल थिएटर का उद्घाटन भी किया. 

अभिजीत की रिपोर्ट