Bihar Teacher News: BPSC से चयनित प्रधान शिक्षकों का जिला हुआ आवंटित,देखिए पूरी लिस्ट..किसको मिला कौन सा डिस्ट्रिक्ट...
Bihar Teacher News: बीपीएससी से चनियत शिक्षकों को जिला आवंटित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने लिस्ट जारी किया है। आइए जानते हैं इसको कौन सा जिला मिला है।

Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग के द्वारा इन दिनों शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर एक्टिव मोड है। शिक्षा विभाग शिक्षकों के ट्रांसफर के बाद उन्हें जिला आवंटित कर रहा है। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने बड़े पैमाने पर शिक्षकों को जिला आवंटित किया है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दिया है। दरअसल, शिक्षा विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा चयनित 32,688 प्रधान शिक्षकों को जिला आवंटित कर दिया है। अब ये सभी शिक्षक अपने-अपने जिले में तीन-तीन प्रखंडों का विकल्प देंगे, जिसके बाद उन्हें संबंधित विद्यालय आवंटित किया जाएगा।
35,333 शिक्षकों के दस्तावेज सही पाए गए
विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार काउंसिलिंग प्रक्रिया में 35,333 प्रधान शिक्षकों के दस्तावेज सही पाए गए। इन शिक्षकों ने पहले तीन-तीन जिलों का विकल्प दिया था। उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर 32,688 शिक्षकों को उनके प्राथमिकता क्रम के अनुसार जिले आवंटित कर दिए गए हैं। वहीं 2,645 प्रधान शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें अभी जिला आवंटित नहीं किया जा सका है। इन्हें दोबारा तीन जिलों का विकल्प देने के लिए कहा जाएगा।
5 से 12 अप्रैल तक होगा प्रखंडों का चयन
बता दें कि, शिक्षकों को ऑनलाइन माध्यम से तीन-तीन प्रखंडों का विकल्प देना होगा। जिसका आदेश पहले ही जारी किया जा चुका था। अब जिला आवंटन पूरा होने के बाद ये शिक्षक 5 से 12 अप्रैल के बीच अपने प्रखंडों का चयन करेंगे। जिसके बाद उन्हें विद्यालय आवंटित किया जाएगा। शिक्षा विभाग शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को तेजी दिखा रहा है। शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए 1 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक आवेदन लिया गया था। करीब 2 लाख शिक्षकों ने ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए आवेदन किया। इन शिक्षकों का 4 चरणों में ट्रांसफर पोस्टिंग किया जा रहा है।