Bihar School News: शराब के नशे में स्कूल पहुंच रहे शिक्षक, पटना में शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, टोल फ्री नंबर पर आई इतनी शिकायतें कि अधिकारियों ने पकड़ लिया माथा
Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षक शराब के नशे में पहुंच रहे हैं, अभिभावकों के साथ मारपीट कर उन्हें भगा दिया जा रहा है, महिला शिक्षकों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया जा रहा है, कई स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए बेंच-डेस्क भी...

Bihar School News: बिहार में जहां एक ओर शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से तमाम कोशिशें की जा रही है। वहीं दूसरी ओर स्कूल से लगातार शिकायतें सामने आ रही है। शिक्षा विभाग ने स्कूल के अनियमितताएं जानने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया था अब इस ट्रोल फ्री नंबर पर इतनी शिकायतें आ रही है कि अधिकारी भी हैरान हैं। वहीं शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंच रहे हैं तो वहीं स्कूल में अभिभावकों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया जा रहा है। कई स्कूलों की तो इन्फ्रास्ट्रक्टर की हालत ही बदतर हैं। मामला राजधानी पटना का है।
ट्रोल फ्री नबंर पर मिल रही शिकायत
दरअसल, पटना के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई के माहौल पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। शिक्षा विभाग के टोल फ्री नंबरों पर लगातार मिल रही शिकायतों के मुताबिक, कई स्कूलों में शिक्षकों द्वारा नशे की हालत में स्कूल आना, अभिभावकों के साथ मारपीट करना और विद्यालय परिसरों में नशीले पदार्थों का उपयोग जैसे गंभीर आरोप सामने आए हैं। अब तक पटना जिले से 450 से अधिक शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी हैं। जिनमें से अधिकांश स्कूलों के जर्जर भवन, खराब अधोसंरचना, शिक्षक अनुपस्थिति और मध्यान्ह भोजन की खराब गुणवत्ता से जुड़ी हैं।
इन्फ्रास्ट्रक्चर की हालत बदतर
शिकायतों में सबसे अधिक संख्या जर्जर विद्यालय भवनों, टूटी-फूटी बेंच-डेस्क, खराब प्रयोगशालाओं और लाइब्रेरी, तथा कक्षा-कक्षों की कमी को लेकर है। इसके अलावा कई स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता में गड़बड़ी और साफ-सफाई की बदहाली को भी प्रमुख मुद्दा बताया गया है।
प्रधानाध्यापकों की अनुपस्थिति पर सवाल
शिक्षा विभाग को मिली शिकायतों के अनुसार, एसडीडीएस ताई स्कूल, अथमलगोला के प्रधानाध्यापक पर नियमित रूप से स्कूल नहीं आने का आरोप है। वहीं, प्राथमिक विद्यालय, हीरा टोला, मनेर के अभिभावकों ने शिकायत की है कि बच्चों की वास्तविक उपस्थिति की तुलना में फर्जी तरीके से हाजिरी बढ़ाई जा रही है। गवर्नमेंट बेसिक स्कूल, उसफा, फतुहा के छात्रों ने कक्षाओं में बेंच-डेस्क न होने और मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत की है।
महिला शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप
प्राथमिक विद्यालय, मलाहीपकड़ी, फुलवारीशरीफ के शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि स्कूल में महिला शिक्षिकाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है और उन्हें हाजिरी बनाने तक से रोका जाता है। वहीं, कन्या मध्य विद्यालय, शालीमपुर अहरा के बच्चों ने स्कूल परिसर में बाहरी लोगों की आवाजाही और अभिभावकों के साथ मारपीट किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है।
शिक्षकों पर नशा करने का आरोप
नगरपाली कन्या मध्य विद्यालय, दानापुर में एक शिक्षक पर नशे में स्कूल आने और विद्यालय परिसर में ही नशीले पदार्थों का सेवन करने का आरोप लगा है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बाकापुर, पुनपुन के प्रधानाध्यापक पर एमडीएम प्रपत्र पर जबरन हस्ताक्षर कराने और बच्चों की उपस्थिति फर्जी तरीके से दर्ज करने की शिकायत भी मिली है।
जांच जारी, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अब तक 268 शिकायतों पर जांच की प्रक्रिया जारी है और संबंधित स्कूलों से जवाब मांगा गया है। दोषी पाए जाने पर संबंधित प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारियों को अधिकृत किया गया है।
टोल फ्री नंबर पर बच्चों की सक्रियता
शिक्षा विभाग ने बच्चों और अभिभावकों से समस्याओं के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 14417 और 18003454417 जारी किया है। विभाग का कहना है कि इन नंबरों पर सबसे ज्यादा शिकायतें खुद बच्चे कर रहे हैं, जो स्कूलों की बदहाली का एक गंभीर संकेत है।