Bihar Sarkari Naukri: BPSC ने निकाली बड़ी बहाली, इतने पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन, अंतिम तिथि नजदीक
Bihar Sarkari Naukri: BPSC ने बंपर बहाली निकाली है। इतने पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरु कर दिया गया है। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि भी नजदीक है ऐसे में जल्द आवेदन करें।

Bihar Sarkari Naukri: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शुक्रवार को दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की। पहली आयोग अपने कार्यालय में लिपिक (क्लर्क) के 26 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। दूसरी आयोग ने 71वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी है।
26 लिपिक पदों पर निकली वैकेंसी
बीपीएससी ने बताया कि आयोग के ही कार्यालय में निम्न वर्गीय लिपिक (क्लर्क) के 26 पद रिक्त हैं। जिन्हें भरा जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू होकर 29 जुलाई तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर जाकर विस्तृत विज्ञापन देख सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 20 सितंबर को संभावित है।
71वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा की नई तिथि घोषित
वहीं दूसरी तरफ बिहार लोक सेवा आयोग ने 71वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) की तारीख में बदलाव किया है। पहले यह परीक्षा 10 सितंबर को संभावित थी, लेकिन अब इसे 13 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, 13 सितंबर को प्रस्तावित सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा अब 10 सितंबर को होगी।
71वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए रिकॉर्ड आवेदन
71वीं बीपीएससी के तहत विभिन्न पदों पर कुल 1298 पदों के लिए भर्ती निकली है। इसमें 100 सीनियर डिप्टी कलेक्टर, 14 डीएसपी, 79 फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (एफएओ), 459 प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी और 502 प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शामिल हैं। इस भर्ती के लिए 2 जून से 30 जून तक 4,70,510 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। केवल अंतिम तिथि यानी 30 जून को ही 83,133 आवेदन प्राप्त हुए।