BPSC TRE-4: नीतीश सरकार को TRE-4 भर्ती से पहले अभ्यर्थियों का अल्टीमेटम, ACS सिद्धार्थ से बड़ी मांग, जानिए पूरा मामला

BPSC TRE-4: टीआरई -4 का विज्ञापन जल्द ही शिक्षा विभाग जारी करने जा रहा है। इसके पहले शिक्षक अभ्यर्थियों ने नीतीश सरकार से बड़ी मांग कर दी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो...

BPSC TRE-4
BPSC TRE-4 अभ्यर्थियों की मांग - फोटो : social media

BPSC TRE-4: बिहार में होने वाली शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया (TRE-4) के विज्ञापन से पहले अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार से अधिकतम उम्र सीमा में 10 साल की छूट देने की मांग तेज कर दी है। सभी वर्गों के अभ्यर्थियों का कहना है कि राहत नहीं मिलने पर हजारों योग्य उम्मीदवार शिक्षक बनने से वंचित रह जाएंगे।

उम्मीदवारों की मांग

उम्मीदवारों का कहना है कि वे लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं, लेकिन भर्ती प्रक्रिया में देरी और पूर्व की अधिसूचनाओं में सीमित अवसर मिलने के कारण कई लोग अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके हैं। इनमें बड़ी संख्या में CTET, STET, D.El.Ed और B.Ed पास उम्मीदवार शामिल हैं।

नीतीश सरकार को अल्टीमेटम 

अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ से मांग की है कि TRE-4 के विज्ञापन से पहले सभी वर्गों को 10 साल की अतिरिक्त उम्र सीमा छूट दी जाए। उनका कहना है कि पहले भी विशेष परिस्थितियों में यह राहत दी जा चुकी है और इस बार देरी तथा कोरोना काल के प्रभाव से भर्ती प्रभावित हुई है।

15 अगस्त तक मांग नहीं मानी तो आंदोलन

उम्मीदवारों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग 15 अगस्त तक पूरी नहीं की गई तो वे बड़े पैमाने पर पटना में विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं लेकिन अनदेखी होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा।

जल्द ही जारी होना है TRE-4 का विज्ञापन

अभ्यर्थियों का तर्क है कि यह कदम न केवल उनके भविष्य को बचाएगा, बल्कि राज्य में योग्य और प्रशिक्षित शिक्षकों की कमी को भी दूर करेगा। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि शिक्षा विभाग और सरकार इस पर क्या निर्णय लेती है, क्योंकि TRE-4 का विज्ञापन जारी होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है।