BPSC TRE-4: पटना में TRE-4 अभ्यर्थियों का भारी बवाल, गांधी मैदान में प्रदर्शन, नीतीश सरकार को दिया अल्टीमेटम

BPSC TRE-4:

अभ्यर्थियों का बवाल
अभ्यर्थियों का बवाल - फोटो : reporter

BPSC TRE-4: बिहार शिक्षक भर्ती TRE 4.0 को लेकर छात्रों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे बड़ी संख्या में अभ्यर्थी धरने पर बैठे हुए हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द TRE 4.0 की वैकेंसी नहीं निकाली गई तो वे 7 फरवरी को सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे।

सरकार को दी चेतावनी 

छात्रों ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र जिस दौरान चलेगा, उसी समय वे राज्यव्यापी प्रदर्शन करेंगे। अभ्यर्थियों का आरोप है कि सरकार और शिक्षा विभाग की ओर से बार-बार आश्वासन दिए जा रहे हैं, लेकिन अब तक TRE 4.0 को लेकर कोई ठोस घोषणा नहीं हुई है।

नोटिफिकेशन के लिए बवाल 

धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि लंबे समय से वे शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी से उनका भविष्य अधर में लटक गया है। छात्रों ने सरकार से मांग की है कि जल्द वैकेंसी जारी कर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि योग्य अभ्यर्थियों को समय पर नौकरी मिल सके।

छात्रों का हंगामा 

गांधी मूर्ति के नीचे जुटे अभ्यर्थियों ने कहा कि, 2 साल से कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है। हमें जल्द से जल्द नोटिफिकेशन चाहिए। छात्रों ने कहा कि, पहले बोले थे 1 लाख 20 हजार वैकेंसी आएगी अब बोलते हैं 40 हजार की वैकेंसी आएगी, 25 हजार की वैकेंसी आएगी। शिक्षा विभाग के लोग छात्रों को गुमराह कर रहे हैं। छात्रों ने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो फिर सदन के दौरान वो आंदोलन करेंगे। फिलहाल गांधी मैदान में शांतिपूर्ण तरीके से धरना जारी है, लेकिन छात्रों के तेवर साफ संकेत दे रहे हैं कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज हो सकता है।

पटना से अभिजीत की रिपोर्ट