Bihar News - हवा में लटकती प्रचार होर्डिंग जान लेकर मानेगी, जमुई नगर परिषद गहरी नींद में

Bihar News - हवा में लटकती प्रचार होर्डिंग जान लेकर मानेगी,

Jamui -: इस तस्वीर को देखकर आप हैरान ना हो, ऐसी तस्वीर और इससे भी खतरनाक तस्वीर गाहे बगाहे आपको बिहार के शहरों में देखने को मिल सकती है। लेकिन आज बात जमुई नगर परिषद की होगी। अपने कारनामों से विख्यात जमुई नगर परिषद की बानगी इस तस्वीर से भी देखी जा सकती है। यह होर्डिंग शहर के बीचोबीच श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम के समीप पेट्रोल पंप के पास लगी है। पिछले दिनों आए तूफान और बारिश में यह होर्डिंग धराशाई होने के कगार पर पहुंच गया है। 

नगर परिषद ने लगाया है होर्डिंग

यह होर्डिंग नगर परिषद द्वारा लगाया गया है साथ ही इससे नगर परिषद को मोटी कमाई भी होती है। लेकिन इससे इतर यह होर्डिंग अब गिरने के कगार पर है और कभी भी गिर सकता है। भगवान ना करें कि यह होर्डिंग किसी दिन गिरे और इसके जद में आकर कोई राहगीर अपनी जान न गंवा बैठे। लेकिन इससे बेखबर नगर प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है। 

करीब एक महीने पहले ही यह होर्डिंग झुक गया था लेकिन आज तक इसकी सुध ना तो नगर प्रशासन ने ली है और ना ही जिला प्रशासन ने। स्थानीय लोगों में इसको लेकर भारी निराशा है कि नगर प्रशासन तो छोड़ो किसी जनप्रतिनिधि ने भी इसे हटवाना अभी तक आवश्यक नहीं समझा। 

Nsmch
NIHER

आज के इस आर्थिक दौर में कहा किसी को पड़ी है जान जाए तो जाए हमे क्या। यह तस्वीर नगर प्रशासन समेत जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के आंखों में बंधी काली पट्टी की ओर इशारा करती है और अब देखना लाजिमी होगा कि कब तक इस जानलेवा होर्डिंग को जिला प्रशासन द्वारा हटवाया जाएगा या यूं ही यह हवा में लटकता रहेगा और एक दिन किसी की जान लेकर ही मानेगा

न्यूज4नेशन के लिए जमुई से सुमित सिंह की रिपोर्ट