Brother Sister Murder Case : पटना में भाई-बहन मर्डर केस, CCTV फुटेज में कोचिंग से निकलते दिखे बच्चे, समस्तीपुर में हुआ अंतिम संस्कार, मचा कोहराम
Brother Sister Murder Case : पटना में भाई-बहन हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें बच्चे ट्यूशन से खिलते हुए बाहर आते दिख रहे हैं।

Brother Sister Murder Case : राजधानी पटना में एक महीने में दो बड़ी घटनाएं घटी। दोनों घटनाएं ही एक जैसी...दोनों घटनाओं में मासूम भाई-बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पहली घटना में बहन के प्रेमी ने मासूम भाई बहनों को मारकर जला दिया। अभी इस मामले की पुलिस तह तक पहुंची ही थी कि एक और दर्दनाक घटना घटी। जिसमें दो भाई-बहनों की हत्या कर उनके शव को कार में रख दिया गया। इस मामले में पुलिस की मुश्किले बढ़ती जा रही है। परिजन ट्यूशन टीचर पर आरोप लगा रहे हैं लेकिन सीसीटीवी फुटेज कुछ ओर ही बता रही है।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
दरअसल, इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें दोनों बच्चे कोचिंग से खेलते हुए निकलते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने बताया कि ट्यूशन टीचर की गतिविधियों में अब तक कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। वारदात स्थल के पास CCTV कैमरे नहीं मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट नहीं है कि बच्चे कोचिंग से निकलने के बाद कार तक कैसे पहुंचे।
कार में मिला बच्चों का शव
गौरतलब हो कि, पटना के इंद्रपुरी रोड नंबर 12 में शुक्रवार शाम खड़ी एक कार से भाई-बहन की डेड बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृत बच्चों की पहचान दीपक (5) और लक्ष्मी (7) के रूप में हुई है। दोनों शुक्रवार दोपहर मोहल्ले की एक महिला टीचर के यहां ट्यूशन पढ़ने गए थे और फिर लौटकर घर नहीं पहुंचे।
मां का आरोप - टीचर ने बच्चों को जलाकर मारा
मृतक बच्चों की मां किरण देवी ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे-बेटी की हत्या ट्यूशन टीचर ने की है। उनका कहना है कि बच्चों के शरीर पर जलने और मारपीट के निशान हैं। दोनों कोचिंग पढ़ने गए थे और टीचर ने ही जलाकर मार डाला। परिवार का आरोप है कि हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए कार में रखा गया। इस मामले में SDPO (लॉ-एंड-ऑर्डर) मोहिबुल्ला अंसारी ने कहा कि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। अभी कहना मुश्किल है कि यह हत्या है या दम घुटने से हुई मौत।
शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम
मूल रूप से समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के सलखन्नी गांव के रहने वाले दंपति गणेश साह और किरण देवी पिछले 10 सालों से पटना में रह रहे हैं। पति मजदूरी करते हैं और पत्नी घरों में काम करती हैं। शनिवार सुबह बच्चों के शव जब समस्तीपुर स्थित गांव पहुंचे तो पूरे इलाके में कोहराम मच गया। बेटी लक्ष्मी और बेटा दीपक दोनों पटना पब्लिक स्कूल (नॉर्थ पटेल नगर) में पढ़ते थे। चार महीने से वे पड़ोस की टीचर से ट्यूशन ले रहे थे।