Bihar Budget 2025 : बिहार विधानसभा में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नौ विभागों का बजट पेश किया जाएगा। लंच के बाद सदन में इन विभागों के खर्च और अनुदान की मांगों पर चर्चा और वोटिंग होगी। प्रभारी मंत्री अपने-अपने विभागों का बजट पास कराने का प्रयास करेंगे।
इन 9 विभागों के बजट पर होगी चर्चा
आज सदन में 9 विभागों के बजट पर चर्चा होगी। जिसमें जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, निर्वाचन विभाग और निगरानी विभाग शामिल है। सत्र की शुरुआत शॉर्ट नोटिस प्रश्नों और विधायकों के सवालों से होगी। ग्रामीण विकास मंत्री अजय कुमार, समीर कुमार महासेठ और अन्य विधायकों के सवालों का जवाब देंगे। वहीं, मंत्रीमंडल सचिवालय मंत्री ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर सरकार का पक्ष रखेंगे।
विधान परिषद में विनियोग विधेयक पर चर्चा
विधान परिषद में मंगलवार को विनियोग विधेयक, 2025 पर बहस होगी। इसके अलावा, उद्योग नीति में बदलाव, नर्सिंग काउंसिल में भ्रष्टाचार की जांच और शिक्षकों व छात्रों के लिए बायोमैट्रिक अटेंडेंस लागू करने जैसे मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा। आज सदन का मुख्य एजेंडा नौ विभागों के बजट पर चर्चा और मतदान होगा। विपक्ष का बीजेपी विधायक के बयान पर हंगामा होने के आसार हैं। विधान परिषद में विनियोग विधेयक और अन्य मुद्दों पर बहस होगी। आज के सत्र के राजनीतिक रूप से गरम रहने के आसार हैं। बीजेपी के विधायक के खिलाफ सदन में विपक्ष जबरदस्त हंगामा करेगा।
बचौल के बयान पर विपक्ष आक्रामक
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान ने बिहार की राजनीति को गरमा दिया है। उन्होंने कहा था, "होली के दिन मुसलमान अपने घरों से न निकलें।" इस बयान पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और सदन में हंगामे की संभावना जताई जा रही है। बीते दिन भी इस बयान को लेकर बवाल हुआ। राजद एमएलसी ने तो बीजेपी विधायक को बकलोल तक कह दिया।
तेजस्वी यादव का पलटवार
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार किसी की बपौती नहीं है। एक मुसलमान की रक्षा करने के लिए पांच-छह हिंदू खड़े होंगे। संविधान है, हम ऐसा नहीं होने देंगे।" पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बीजेपी को घेरते हुए कहा,"अगर प्रधानमंत्री में हिम्मत है, तो पूरे देश से मुसलमानों को निकालकर दिखाएं। बिहार की जनता बीजेपी को भगाएगी।" वहीं जेडीयू ने बीजेपी विधायक के बयान से किनारा कर लिया है। पार्टी के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा,"त्योहार सभी को मिल-जुलकर मनाना चाहिए। हर कोई अपनी आस्था के अनुसार पर्व मनाने के लिए स्वतंत्र है।"