Constable Recruitment - जिन 21 हजार सिपाहियों को सीएम नीतीश ने दिया नियुक्ति पत्र, अब इस पूरी भर्ती प्रक्रिया पर सामने आया फर्जीवाड़ा, 200 से ज्यादा पर केस दर्ज

Constable Recruitment - एक सप्ताह पहले जिन 21 हजार सिपाहियों को सीएम नीतीश ने नियुक्ति पत्र सौंपा, अब इस नियुक्ति पर सवालिया निशान लग गया है। आज पटना में 240 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Constable Recruitment - जिन 21 हजार सिपाहियों को सीएम नीतीश

Patna - कुछ दिन पहले ही पटना में सीएम नीतीश कुमार ने 21 हजार सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया है। वहीं अब इस पूरी नियुक्ति प्रक्रिया पर ही सवालिया निशान लग गया है। 

दरअसल,  पटना पुलिस 240 लोगों के खिलाफ पटना  के गर्दनीबाग थाना में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया इन लोगों के खिलाफ सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। वहीं इस मामले में प्रिंस और सोनू नाम के  अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।  वहीं पुलिस मामले  में आगे की जांच कर रही है
 सचिवालय एसडीपीओ डा. अनु कुमारी ने बताया कि दो साल पहले बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। जिसमें लिखित और पीटी  एक्जाम में सफलता के लिए जालसाजी का मामला सामने आया था। जिसमें गर्दनीबाग  थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि  मामले में भागलपुर के सोनू कुमार और सुल्तानगंज के प्रिंस को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मामले  में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एक सप्ताह पहले सीएम ने दिया सभी  को नियुक्ति पत्र

पुलिस ने जिस भर्ती परीक्षा  को लेकर आज मामला दर्ज  किया है। उसकी न सिर्फ परीक्षा संपन्न हो गई है. बल्कि एक सप्ताह  पहले ही पटना में सीएम नीतीश कुमार ने 21 हजार से ज्यादा सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपा है।

Report - anil kumar