Bihar News: बुरे फंसे तेजस्वी के विधायक! भाई वीरेंद्र के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट में होगी सुनवाई, जानिए क्या है पूरा मामला
Bihar News: तेजस्वी यादव के विधायक भाई वीरेंद्र की मुश्किलें बढ़ने वाली है। भाई वीरेंद्र के लिखाफ अब एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें कि राजद विधायक के खिलाफ SC/ST एक्ट में केस दर्ज हुआ है।
Bihar News: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधायक भाई वीरेंद्र की मुश्किलें बढ़ने वाली है। भाई वीरेंद्र के खिलाफ अब एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी। मामला एक दलित कर्मचारी को अपमानित करने और धमकी देने से जुड़ा है। पुलिस ने इस मामले में 28 नवंबर को आरोपपत्र दाखिल कर दिया था। यह मामला 28 जुलाई 2025 का है। जब मनेर की सराय पंचायत के सचिव संदीप कुमार ने विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
एमपी एमएलए कोर्ट में होगी सुनवाई
जानकारी अनुसार इस संबंध में एससी/एसटी मामलों के विशेष न्यायाधीश पंकज चौहान ने प्रकरण को सांसदों एवं विधायकों के मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत को स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। अब इस मामले की सुनवाई विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश धनंजय कुमार मिश्रा करेंगे।
क्या है पूरा मामला
मामला 26 जुलाई 2025 का है। पटना जिले के मनेर प्रखंड अंतर्गत सराय पंचायत के पंचायत सचिव संदीप कुमार ने 28 जुलाई को हरिजन थाना में कांड संख्या 47/2025 दर्ज कराया था। आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया था कि विधायक भाई वीरेंद्र ने उन्हें धमकी दी और जातिसूचक व अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया।
ऑडियो जमकर हुआ था वायरल
यह मामला उस समय काफी चर्चा में आया था, जब कथित धमकी से जुड़ा एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने चार्जशीट में पंचायत सचिव के बयान के साथ ऑडियो रिकॉर्डिंग को भी महत्वपूर्ण साक्ष्य के रूप में शामिल किया है। वायरल ऑडियो में कथित तौर पर विधायक द्वारा अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किए जाने का आरोप है।
50 पन्नों का चार्जशीट दर्ज
पुलिस जांच पूरी होने के बाद करीब 50 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट दाखिल की गई है। इससे पहले विधायक भाई वीरेंद्र ने इस मामले में अदालत में बंधपत्र दाखिल किया था। अब चार्जशीट दाखिल होने के बाद कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख तय करेगा। फिलहाल, राजद विधायक की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।