West Champaran Road Accident: पश्चिम चंपारण के चनपटिया में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने ली सास और बहू की जान, चालक गिरफ्तार

West Champaran Road Accident: पश्चिम चंपारण के चनपटिया में दर्दनाक सड़क हादसे में सास और बहू की मौत हो गई। ट्रक की टक्कर से हुआ हादसा, चालक गिरफ्तार।

West Champaran Road Accident:
West Champaran Road Accident:- फोटो : news4nation

West Champaran Road Accident: प•चम्पारण के चनपटिया-कैथवलिया पथ पर सोमवार को हुआ दर्दनाक सड़क हादसे में सास और बहू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा गैस गोदाम और निर्माणाधीन पुल के समीप उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक सवारों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के नारायणापुर यादवटोली निवासी नन्कू बैठा की पत्नी उषा देवी (45) और पुत्रवधू सुनीता देवी (20) के रूप में की गई है । 

जानकारी के अनुसार, विकास कुमार अपनी मां और पत्नी को बाइक से चनपटिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती अपनी सास से मिलने आ रहा था। रास्ते में गैस गोदाम के पास डायवर्सन पर पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर पीछे बैठी दोनों महिलाएं ट्रक के पहियों की चपेट में आ गईं और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में बाइक चला रहे विकास कुमार को मामूली चोटें आईं और वह बाल-बाल बच गया। 

ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस को किया हवाले

घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार होने की कोशिश करने लगा। स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता और डायल-112 पुलिस की मदद से लगभग एक किलोमीटर पीछा कर चालक झुन्नू सिंह, निवासी चैलाभार, मझौलिया, को पकड़ लिया गया। पुलिस ने ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया है।

Nsmch

 नपटिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ने दी जानकारी

चनपटिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष निक्कू कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) भेजा गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि परिजन दाह संस्कार के बाद थाने में आवेदन देने की बात कह रहे हैं। फिलहाल चालक को हिरासत में लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 

दस दिन पहले गूंजी थी सुहाग की शहनाई

महज दस दिन पूर्व ही सुनीता देवी की शादी पूरे रीति-रिवाज के साथ हुई थी। शादी के बाद घर में खुशियों का माहौल था, जो अचानक हुए इस हादसे ने मातम में बदल दिया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।

प•चम्पारण बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks