Lalan Singh Attack Lalu Yadav: 'लालू जी 2004 से 2009 तक मुंह में टेप लगाकर बैठे हुए थे', जाति जाति जनगणना की श्रेय लेने को लेकर ललन सिंह ने RJD पर साधा निशाना, जानें क्या कुछ कहा
केंद्र द्वारा जाति आधारित जनगणना के फैसले के बाद बिहार में सियासत गरमा गई है। JDU नेता ललन सिंह ने लालू यादव पर तीखा हमला बोला है और RJD की नीयत पर सवाल उठाए हैं।

Lalan Singh Attack Lalu Yadav: केंद्र सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि जाति गणना आगामी जनगणना प्रक्रिया का हिस्सा होगी। केंद्र के इस फैसले के प्रतिक्रिया देखने मिलने लगी है। पक्ष से लेकर विपक्ष तक इस फैसले का श्रेय लेने में लगी है। इस कड़ी में आज JDU नेता ललन सिंह ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने ये हमला इस लिए किया क्योंकि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जाति गणना फैसले के पीछे अपने पिता लालू प्रसाद की जीत बताया था। इस बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई। इसपर ही ललन ने कहा कि आरजेडी के एजेंडे में यह (जाति जनगणना) कब से है? लालू यादव की पार्टी ने साल 2004 से लेकर 2009 तक यूपीए की सरकार का हिस्सा थी। लेकिन तब उन्होंने अपने मुंह पर टेप लगा लिया था और एक शब्द भी नहीं बोल पाए थे। अगर वे गंभीर होते तो अपना समर्थन वापस ले लेते और सरकार गिर जाती।
पटना पोस्टर वॉर
बिहार की राजधानी पटना में सड़कों पर सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं के बीच पोस्टर लगाने की होड़ शुरू हो गई है, जिसमें हर कोई आगामी जनगणना में जाति आधारित डेटा को शामिल करने के केंद्र के फैसले का श्रेय ले रहा है। केंद्र सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि जाति गणना आगामी जनगणना प्रक्रिया का हिस्सा होगी। केंद्र के इस फैसले के प्रतिक्रिया स्वरूप बिहार की राजधानी में राजनीतिक दलों के कार्यालयों को पोस्टरों से सजाया गया है। जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यालय के बाहर बृहस्पतिवार को एक पोस्टर लगाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। पोस्टर में लिखा गया, ‘‘ नीतीश ने कर दिखाया, अब देश में भी वही अपनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद। बिहार से लेकर भारत में जाति जनगणना। ’’
राजद)और कांग्रेस ने लगाया पोस्टर
इस बीच विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस ने भी अपने-अपने कार्यालयों के बाहर पोस्टर लगाए, जिसमें यह निर्णय लेने के लिए केंद्र पर दबाव डालने का श्रेय अपने नेताओं को दिया गया। राजद के एक पोस्टर में लिखा गया, ‘‘ लोग झुकते हैं, उन्हें झुकाने के लिए कोई चाहिए। आखिरकार केंद्र सरकार ने लालू और तेजस्वी की बात मान ली। इसका श्रेय लालू और तेजस्वी को जाता है।’’ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने जश्न को एक कदम आगे बढ़ाते हुए पार्टी की राज्य इकाई के कार्यालय के बाहर राहुल गांधी के पोस्टर पर दूध डाला और उनकी प्रशंसा की। एक अन्य पोस्टर में भी जाति जनगणना के फैसले के लिए राहुल गांधी का आभार जताया गया।