Sushant singh rajput - सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट किया दाखिल, चार साल से कर रही थी जांच
Sushant singh rajput - चार साल पहले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई ने कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। जांच के दौरान सीबीआई को ऐसा कोई क्लू नहीं मिला, जो सुशांत की मौत को हत्या साबित करता हो।

PATNA - चार साल पहले सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कर रही सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। एक्टर की मौत मामले में सीबीआई को कोई अहम क्लू नहीं मिला जिसके बाद उसने मामले को बंद करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है.
सीबीआई से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने मुंबई की एक विशेष अदालत में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल किया गया है, जो अब तय करेगी कि रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या एजेंसी द्वारा आगे की जांच का आदेश दिया जाए. अब देखना है कि सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर अदालत कब फैसला लेती है.
चार साल पहले की है घटना
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 में मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत को पहले आत्महत्या माना गया, लेकिन बाद में कई सवाल उठे। इसके चलते अगस्त 2020 में सीबीआई ने इसकी जांच शुरू की। सुशांत के परिवार और फैंस ने लगातार इस मामले में सच सामने लाने की मांग की थी।
पिता की मांग पर सीबीआई ने पटना पुलिस से ली थी जांच की जिम्मेदारी
केंद्रीय एजेंसी ने बिहार पुलिस से जांच अपने हाथ में ले ली थी, जिसने पटना में उनके पिता के के सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था। इस मामले में सीबीआई ने एम्स के फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद भी ली थी जिसने ‘जहर देने और गला घोंटने’ के दावे को खारिज कर दिया था।