Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, ADG कुंदन कृष्णन ने खोला राज, जानिए क्या कहा?
Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। एडीजी कुंदन कृष्णन ने इस मामले में बड़ा पर्दाफाश किया है।

Chandan Mishra Murder Case: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को दिनदहाड़े पारस अस्पताल में घुसकर अपराधियों ने कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या कर दी। शहर के पॉश इलाके स्थित पारस अस्पताल में घुसे हथियारबंद पांच बदमाशों ने बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस साहसिक वारदात ने एक बार फिर राज्य में संगठित अपराध की बढ़ती घटनाओं की पोल खोल दी है।
ADG कुंदन कृष्णन का खुलासा
घटना के कुछ घंटे बाद एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने इस हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि चंदन मिश्रा की हत्या, शेरू सिंह गैंग के शूटरों द्वारा की गई है। शेरू सिंह पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद है, लेकिन वहीं से वह अपने नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था।
दोस्त से दुश्मन बने चंदन और शेरू
एडीजी ने बताया कि शेरू सिंह और चंदन मिश्रा पहले संगठित रूप से कई अपराधों को अंजाम दे चुके हैं। दोनों के बीच घनिष्ठ संबंध थे लेकिन कुछ वर्ष पहले एक हत्या के मामले को लेकर आपसी दुश्मनी हो गई। तब से ही शेरू सिंह, चंदन की हत्या की फिराक में था।
जल्द होगी गिरफ्तारी
कुंदन कृष्णन ने कहा कि पुलिस टीम ने इस हत्याकांड की गहन जांच शुरू कर दी है और बहुत जल्द सभी शूटरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार पुलिस राज्य में बढ़ते संगठित अपराध पर नकेल कसने में सफल होगी।
अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
हत्याकांड को अंजाम एक भीड़भाड़ वाले अस्पताल परिसर में दिया गया। जिससे आम लोगों में खौफ का माहौल बन गया है। इस वारदात ने अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया। जिसमें देखा गया कि आराम से आकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।
पटना से अनिल की रिपोर्ट