Patna traffic news - पीएम मोदी के पटना के आगमन को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव, पुलिस की गाड़ी में बैठकर जाना होगा, जाने पूरा प्लान
Patna traffic news - पीएम मोदी के पटना दौरे को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि एयरपोर्ट सहित कुछ जगहों पर नो इंट्री लगी रहेगी।

Patna - पीएम नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा को लेकर पटना का ट्रैफिक प्लान बदल दिया गया है। 29 मई को पीएम नरेंद्र मोदी का राजधानी पटना में रोड शो होना है और इसे लेकर पटना ट्रैफिक पुलिस ने कई तरह की तैयारी की है। इस बात की जानकारी पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने दी है ।
शाम चार बजे से एयरपोर्ट रूट पर नो इंट्री
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि 29 मई की शाम 4 बजे से नो एंट्री लागू हो जाएगा ट्रैफिक एसपी ने बताया कि इस दिन एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए खास तौर पर इंस्ट्रक्शंस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि शाम 4 बजे तक जो लोग एयरपोर्ट जाना चाहते हैं वह जा सकते हैं लेकिन 4 बजे के बाद उन्हें पुलिस की गाड़ियों की मदद लेनी होगी उन्होंने कहा कि इसके लिए तीन अलग-अलग जगहो पर पुलिस गाड़ी की व्यवस्था की गई है।
अलग अलग जगह पार्किंग
उन्होंने कहा कि शाम 4 बजे से 8बजे के बीच राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग जगह पर पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है ट्रैफिक एसपी ने विस्तार से इस बारे में जानकारी दी है।
ट्रैफिस एसपी ने बताया कि प्रधानमंत्री के रोड शो का रूट पटना एयपोर्ट से डूमराचौकी, इंकम टैक्स होते हुए बीजेपी कार्यालय तक है। जिसे देखते हुए कुछ जगहों पर रूट में बदलाव किया गया है। कुछ जगहों पर पूर्ण रूप से रोक लगाई गई है। चार बजे के बाद फुलवारी की तरफ से एयरपोर्ट की तरफ आनेवाले रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। वह जगदेव पथ होकर जा सकते हैं। उत्तर की ओर जानेवाले लोग आशियाना दीघा रोड से होकर जा सकते हैं। इस दौरान डूमरा चौकी से किसी गाड़ी के आने पर रोक रहेगी।
वहीं चितकोहरा गोलंबर के रूट से एयरपोर्ट जाने के लिए यात्रियों को टिकट दिखाना होगा। बिना टिकट किसी गाड़ी को इस रूट से जाने की अनुमति नहीं होगी। इस रूट के लोग हार्डिंग रोड से जा सकते हैं। इनकम टैक्स पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से रोक रहेगी। गांधी मैदान और स्टेशन से आने जाने के लिए आर ब्लॉक रूट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Report - anil kumar