Bihar Politics: नीतीश के विकल्प के तौर पर चिराग को प्रोजेक्ट करने की कवायद पटना में लगे पोस्टर लिखा “चाचा को है इस भतीजे पर पूरा भरोसा”
Chirag Paswan: चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने पटना में लगवाये पोस्टर नीतीश कुमार और चिराग पासवान की तस्वीर संग लिखा “हो गई मुलाकात मिल गया आशीर्वाद”.

N4N डेस्क: बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों के नेता राज्य के हर कोने में प्रचार में जुटे हैं. इसी बीच एक बार फिर से राजधानी पटना में पोस्टर वार शुरू हो गया है. दरअसल पोस्टर एलजेपी रामविलास की ओर से लगवाया गया है. पोस्टर को देखकर सवाल उठ रहे है कि कही ये चिराग पासवान को नीतीश कुमार के विकल्प के तौर पर प्रोजेक्ट करने की कवायदा तो नहीं है? पटना में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं. चिराग पासवान की पार्टी के शेखपुरा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने पोस्टर को लगवाया है.
दरअसल कल यानी सोमवार को चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री आवास में जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. मुलाकात के दौअरण कथित तौर पर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत हुई है. विदित हो की चिराग पासवान खुद कई बार कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को चुनाव लड़ना है. उनकी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है, लेकिन पोस्टर में नीतीश कुमार और चिराग पासवान की तस्वीर है सतह ही जो शब्द लिखे है वो बड़ा सन्देश दे रहे है.
“हो गई मुलाकात मिल गया आशीर्वाद”
राजधानी के प्रमुख और विभिन्न चौक चौराहों पर लगे पोस्टर में चिराग और नीतीश की मुलाकात की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए लिखा गया है "तूफानों से लड़कर हमने बिहार संवारा है, अब तुम्हारे हाथों में भविष्य हमारा है." साथ ही पोस्टर में यह दावा किया गया है कि, "चाचा को है इस भतीजे पर पूरा भरोसा, बिहार की सूरत और सीरत दोनों बदलेगा, हो गई मुलाकात मिल गया आशीर्वाद."
चिराग का बयान और अब ये पोस्टर ?
चिराग पासवान की पार्टी के शेखपुरा जिलाध्यक्ष द्वारा पटना में लगवाये गए इन पोस्टर के बाद अब सवाल उठ रहा है कि क्या विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत में चिराग सक्रिय होंगे? चिराग का बयान भी हाल में आया है कि वह केंद्र के बजाए बिहार की राजनीति में ज्यादा रुचि रखते हैं. बिहार उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा था, "मेरे लिए राजनीति में आने का कारण बिहार और बिहारी ही है. मैं केंद्र की राजनीति से ज्यादा खुद को बिहार की राजनीति में सहज महसूस करता हूं."
पटना में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक दो दिन पहले हुई थी जिसमें पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान की सक्रिय भागीदारी व भविष्य की जिम्मेदारी को लेकर प्रस्ताव पास हुआ. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेपी रामविलास की स्वतंत्र पहचान के साथ भागीदारी का प्रस्ताव पारित हुआ था.